13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनदहाड़े चार लाख रुपये लूटे

महुआ में एक बार फिर अपराधियों ने दिन दहाड़े लूट का तांडव मचाया. महज चार-पांच घंटे के अंदर अपराधियों ने ताबड़ तोड़ तीन घटनाओं को अंजाम देते हुए चार लाख रुपये समेत भारी मात्र में जेवर और कीमती समान लूट लिये. लूट की वारदात में शिक्षक व फौजी सहित तीन लोगों को लुटेरों ने शिकार […]

महुआ में एक बार फिर अपराधियों ने दिन दहाड़े लूट का तांडव मचाया. महज चार-पांच घंटे के अंदर अपराधियों ने ताबड़ तोड़ तीन घटनाओं को अंजाम देते हुए चार लाख रुपये समेत भारी मात्र में जेवर और कीमती समान लूट लिये. लूट की वारदात में शिक्षक व फौजी सहित तीन लोगों को लुटेरों ने शिकार बनाया है. अपराधियों को पक ड़ने के लिए पुलिस ने पूरे इलाके में कई चक्कर काटे मगर किसी अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका.
शिक्षक एवं बीएमपी जवान समेत तीन से लूटे गये चार लाख रुपये और जेवरात
महुआ : पुलिस की कथित गश्ती और चौकसी को धत्ता बताते हुए अपराधियों ने थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े लूटपाट का तांडव मचाया, लेकिन पुलिस हाथ-पांव मारने के बाद भी कुछ नहीं कर सकी. लूट के तीनों वारदात की प्राथमिकी महुआ थाने में दर्ज करायी गयी है. अज्ञात अपराधियों पर लूटने का आरोप लगाया गया है.
पहले तो पुलिस लूट की इन वारदातों पर परदा डालने का पूरा प्रयास किया, लेकिन लूट के शिकार लोगों क ी सजगता से पुलिस उनकी प्राथमिकियों को दर्ज कर लिया और छानबीन शुरू की. हालांकि पुलिस क ो तीनों वारदात में कोई सफलता नहीं मिली है. एसडीपीओ ने शीघ्र ही अपराधियों क ो पकड़ लेने का दावा किया है.
महुआ प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के प्रधान शिक्षक राजेश्वर प्रसाद भक्त एवं सहायक शिक्षक बैधनाथ प्रसाद साह सेंट्रल बैंक से चार लाख रुपये की निकासी कर वापस विद्यालय जा रहे थे.
इसी दौरान महुआ बाजार से पातेपुर जाने वाली रोड पर अपराधियों ने रुपयों से भरा बैग लूट लिये और भाग गये. उस बैग में दो लाख रुपये बताये जा रहे हैं. शिक्षकों ने दो लाख रुपये अपनी जेब में रखे थे, वह पैसा बच गया. लूट की घटना को दिनदहाड़े अंजाम देकर लूटेरे हथियार लहराते हुए भाग निकले और पुलिस कुछ नहीं कर सकी.
महुआ के मकसूदपुर ताज गांव के सुनील कुमार अपनी पत्नी पूजा कुमारी के साथ हाजीपुर से टेंपो पकड़ कर महुआ आ रहे थे. इसी दौरान टेंपो में ही इस दंपती का सारा समान लूट लिया गया. इनके पास 24 हजार नगद थे.साथ ही कई जेवर व अन्य कीमती समान से भरा बैग भी लूट लिया गया. कुल मिला कर 50 हजार से अधिक कीमत का समान लूटा गया. बताया गया है कि सुनील कोलकाता से कई महीनों बाद क मा कर परिवार के साथ घर लौट रहे थे.
सिंघाड़ा रामराय गांव निवासी बीएमपी के जवान रणजीत पासवान को अपराधियों ने टेंपो में ही लूट लिया. बीएमपी जवान ने 55 हजार नकद व 1.5 लाख के जेवर-कपड़ा लूटे जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. हाजीपुर से ही अपराधियों का गिरोह जवान का पीछा कर रहे थे. कन्हौली के पास टेंपो रोक कर जवान का सारा सामान लूट कर अपराधी चलते बने. लूटे गये बैग में जवान ने 55 हजार नकद के अलावा भारी मात्र में जेवर व कपड़ा रखे थे. वह छुट्टी में गया जिले से अपनी पुत्री की शादी के लिए कपड़ा, जेवर व नकद लेकर आ रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें