UP mein Ka Ba कानपुर अग्निकांड पर गाए अपने गीत को लेकर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) सुर्खियों में हैं. नेहा ने अपने गाने में कानपुर देहात में बुल्डोजर एक्शन के दौरान आग में जल कर मर गईं मां-बेटी का जिक्र करते हुए यूपी सरकार पर तंज कसा था. यूपी पुलिस ने इसपर बिहार की बेटी नेहा सिंह राठौर को नोटिस भेजा है. नेहा से इस नोटिस पर सवाल खड़ा करते हुए इसका जवाब देने से इनकार करते हुए कहा कि मेरा काम सवाल करना है, जवाब देना सरकार का काम है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं जो गाना लिखती हूं वह भांग खाकर नहीं लिखती हूं. आगे उन्होंने कहा कि मेरे गाने पर ऐसा माहौल बनाया जा रहा जैसे वह कोई अपराधी हों. ‘यूपी में का बा’ गाकर मैंने कोई क्राइम कर दिया है. नेहा सिंह ने कहा कि मेरे ऊपर आरोप है कि मैं माहौल बिगाड़ रही हूं.
यू पी में का बा..!
Season 2#nehasinghrathore #kanpur #KANPUR_DEHAT #up #UPCM #Government #democracy #death pic.twitter.com/Onhv0Lhw12
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) February 16, 2023
नेहा सिंह ने कहा कि मेरे लखनऊ स्थित ससुराल में एक नोटिस दिया गया था. जब वहां भी बात नहीं बनी तो दिल्ली में आकर नोटिस थमाया गया. यूपी पुलिस का जो व्यवहार है उससे साफ लग रहा है कि मैं कोई अपराधी हूं. सरकार जो कर रही है उससे साफ है कि इस देश में किसी एक लोक गायिका को अपनी बात रखने का अधिकार भी नहीं है.
नेहा ने कहा,”मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैंने उस गाने में ऐसा क्या लिखा दिया है कि पुलिस मेरे खिलाफ नोटिस लेकर आ गई है. मैं जो गाना लिखती हूं वो नशे में नहीं लिखती हूंं. कुछ भी नहीं लिख दिया. मैं जानती हूं कि किसी गाने का समाज पर क्या प्रभाव पड़ता है.