Bihar News: रानी तालाब स्थित भाजपा कार्यालय में चल रहे प्रशिक्षण शिविर के दौरान शनिवार दोपहर दो महिला नेता पहली पंक्ति की कुर्सी पर बैठने को लेकर आपस में ही भिड़ गयी. दोनों ही महिला नेताओं के बीच जम कर खींचा तानी हुई. इसमें एक महिला नेता को कुछ चोटें भी आयी. घटना के बाद एक पक्ष की घायल महिला नेत्री पूर्व जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष लीना सिन्हा औद्योगिक प्रक्षेत्र (जीरोमाइल) थाना पहुंची. जहां उन्होंने थानाध्यक्ष से मिल कर मारपीट किये जाने की बात कहते हुए शिकायत दर्ज कराने की बात कही.
इसके बाद थानाध्यक्ष ने महिला नेत्री का जख्मी प्रतिवेदन बनवा कर उन्हें इलाज के लिए भेज दिया. बाद में जब महिला नेत्री थाना से बाहर निकली तब उन्होंने यह कहकर बात को टाल दिया कि वह सीढ़ी से गिर कर चोटिल हो गयी थी. थाना में किसी अन्य निजी कार्य की वजह से पहुंची थी. इधर भाजपा पार्टी ओर भाजपा कार्यालय के सभागार में की क प्रशिक्षण शिविर के दौरान दो महिला नेत्रियों के बीच मारपीट की घटना को सही बताया गया और मामले में जांच कर पार्टी स्तर पर अनुशासनिक कार्रवाई करने की बात कही गयी. हालांकि मामले में दूसरे पक्ष की महिला नेत्री थाना नहीं पहुंची. जब मामले में देसरे पक्ष की महिला नेत्री से फोन पर बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल नॉट रिचेबल आ रहा था.
मिलजुल कर संगठन काम करते हैं: महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष
भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्वेता सिंह ने कहा कि पार्टी का प्रशिक्षण शिविर चल रहा है. इसमें हम सभी लोग निष्ठा पूर्वक प्रशिक्षण ले रहे हैं. सभी कार्यकर्ता आपस में भाई बहन के समान हैं. इस बीच यदि थोड़ा बहुत कहा-सुनी हो गयी तो कोई मायने नहीं रखता. बड़ा परिवार में कभी-कभी बहन-बहन से मनमुटाव हो जाता है. लेकिन बाद में सब ठीक हो जाता है. फिर हम मिलजुल कर संगठन काम करते हैं.
बयानबाजी
-
सीढ़ी से गिरने पर चोटिल हुई हूं. अपने निजी कार्य से जीरोमाइल थाना गयी थी. लीना सिन्हा घायल महिला नेत्री
-
घटना के वक्त मैं सभागार में नहीं था, मारपीट होने की सूचना मिली है, पर्टी स्तर पर जांच कर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी. रोहित पांडेय भाजपा जिलाध्यक्ष
-
मारपीट की मौखिक शिकायत लेकर महिला नेत्री थाना पहुंची थी, जिसके बाद उन्हें जख्म प्रतिवेदन देकर भेज दिया गया. आवेदन दिये जाने पर केस दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी. एसआई राजकुमार प्रसाद थानाध्यक्ष
Posted by: Radheshyam Kushwaha