10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपौल लोकसभा : महिलाओं ने पुरुषों की अपेक्षा 13.75 फीसदी अधिक किया मतदान

वोट के मामले में पुरुषों की अपेक्षा महिला वोटर ज्यादा सजग दिखी

सुपौल.

वोट के मामले में पुरुषों की अपेक्षा महिला वोटर ज्यादा सजग दिखी. महिलाओं ने पुरुषों की अपेक्षा 13.53 फीसदी ज्यादा वोट किया. पुरुषों का वोट प्रतिशत जहां 57.38 रहा, वहीं महिलाओं ने 71.13 फीसदी मतदान किया. जबकि वर्ष 2019 में 60.50 फीसदी पुरुष व 72.27 फीसदी महिलाओं ने वोट डाले थे. वैसे शहरी क्षेत्र की महिलाएं ग्रामीण महिलाओं से थोड़ा पीछे रहीं. जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों के शहरी महिलाएं वोट डालने में थोड़ा पीछे रही. सुपौल जिले के पांच विधानसभा के शहरी क्षेत्रों में 65.44 फीसदी महिलाओं ने मतदान किया. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 71.71 फीसदी महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. ग्रामीण क्षेत्र के सुपौल विधानसभा क्षेत्र में 68.97, पिपरा विधानसभा में 71.92 फीसदी, त्रिवेणीगंज विधानसभा में 71.96 फीसदी, निर्मली विधानसभा में 73.55 और छातापुर विधानसभा में 71.93 फीसदी महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस प्रकार सुपौल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 71.71 फीसदी महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं शहरी क्षेत्र की बात करें तो सुपौल विधानसभा में 63.48 फीसदी, पिपरा विधानसभा में 67.48 फीसदी, निर्मली विधानसभा में 67.96 फीसदी, त्रिवेणीगंज विधानसभा में 67.71 और छातापुर विधानसभा में 58.34 फीसदी महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस प्रकार शहरी क्षेत्र में कुल 65.44 फीसदी महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जानकार बताते हैं कि इसके एक खास कारण यह है कि इन क्षेत्रों में जीविका दीदी के साथ-साथ आंगनबाड़ी सेविका, आशा का शुरू से अच्छा प्रदर्शन रहा है. जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी सेविका, आशा की वजह से ग्रामीण महिलाएं न केवल जागरूक हैं बल्कि अपने दायित्वों के प्रति काफी सजग भी हैं. यही कारण है कि शहर के अपेक्षा गांव की महिलाएं अपने कर्तव्य के प्रति संवेदनशील दिखती है.

पुरुष से 88,45 महिलाओं ने अधिक किया मतदान

तीसरे चरण में मंगलवार को हुए सुपौल लोकसभा चुनाव में पुरुष से 88 हजार 45 महिलाओं ने अधिक मतदान किया. सुपौल लोकसभा क्षेत्र के 06 विधानसभा क्षेत्र में 09 लाख 96 हजार 756 पुरुष मतदाताओं में से 05 लाख 68 हजार 387 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जबकि 09 लाख 30 हजार 410 महिला मतदाताओं में से 06 लाख 56 हजार 432 वोट डाली. कुल 19 लाख 27 हजार 207 मतदाताओं में से 12 लाख 24 हजार 821 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

24.65 प्रतिशत लोगों ने नहीं किया मताधिकार का प्रयोग

सुपौल लोकसभा के 05 विधानसभा क्षेत्रों में लोहिया स्वच्छ बिहार के कर्मी द्वारा 11 प्रखंड के 1431 बूथों का 14 लाख 41 हजार 143 मतदाताओं का सर्वेक्षण किया गया. इसमें 12 लाख 78 हजार 216 मतदाता गांव में रहते हैं. इस प्रकार 88.69 फीसदी मतदाता स्थायी रूप से घर में रहते हैं. इस रिपोर्ट को सही माना जाए तो 05 विधानसभा क्षेत्र में 24.65 फीसदी मतदाता अपने घर पर रहने के बावजूद लोकतंत्र के महापर्व में उदासीन बने रहे.

2019 के अपेक्षा 01.72 महिला व 03.48 पुरुष मतदाताओं ने कम किया मतदान

वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में 72.27 फीसदी महिला व 60.50 फीसदी पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया था. लेकिन इस वर्ष 70.55 फीसदी महिला व 57.92 फीसदी पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया. इस प्रकार देखा जाये तो इस बार 01.72 महिला व 03.48 पुरुष मतदाताओं ने कम किया मतदान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें