उमावि परसाही हाट की दो छात्राओं ने लहराया परचम

दोनों छात्राओं की इस उपलब्धि के पीछे विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजित कुमार का मार्गदर्शन अत्यंत महत्वपूर्ण रहा

By RAJEEV KUMAR JHA | December 17, 2025 7:36 PM

त्रिवेणीगंज. बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम 2025 की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उच्च माध्यमिक विद्यालय परसाही हाट की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया. कक्षा 11 की छात्रा कल्पना कुमारी एवं कक्षा 09 की छात्रा चमन प्रवीण ने जिला स्तर की प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त कर राज्य स्तर के लिए चयन सुनिश्चित किया. दोनों छात्राओं की इस उपलब्धि के पीछे विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजित कुमार का मार्गदर्शन अत्यंत महत्वपूर्ण रहा. जिन्होंने निरंतर बच्चों का उत्साह वर्धन किया. वहीं राज्य स्तर के लिए चयनित होने पर विद्यालय परिसर में दोनों छात्राओं का स्काउट बैंड के साथ भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा छात्राओं को गुलदस्ता एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया. विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों में इस उपलब्धि को लेकर हर्ष और गर्व का वातावरण रहा. विद्यालय परिवार ने दोनों छात्राओं को राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के संगीत शिक्षक रौशन कुमार, मुकेश कुमार, सुधीर कुमार, संजीव कुमार, शशि भूषण मेहता, रौनक कुमार, शशि भूषण कुमार, पवन कुमार समेत छात्र-छात्राएं और अभिभावक गण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है