संयुक्त श्रम भवन में रोजगार शिविर का आयोजन, 21 अभ्यर्थी प्रथम चरण में चयनित

प्रारंभिक छंटनी के बाद आयोजित प्रथम चरण के साक्षात्कार में कुल 21 अभ्यर्थियों का चयन किया गया

By RAJEEV KUMAR JHA | December 17, 2025 7:01 PM

सुपौल. संयुक्त श्रम भवन स्थित जिला नियोजनालय के सभा कक्ष में बुधवार को एक दिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया गया. रोजगार शिविर का उद्देश्य जिले के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना था. शिविर में युवाओं की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली. इस अवसर पर प्रतिष्ठित कंपनी मुथूट माइक्रो फिन लिमिटेड ने भाग लिया. कंपनी द्वारा रिलेशनशिप ऑफिसर एवं फील्ड ऑफिसर के पदों पर बहाली के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए. रोजगार शिविर में कुल 28 अभ्यर्थियों ने भाग लेते हुए अपना बायोडाटा समर्पित किया. प्रारंभिक छंटनी के बाद आयोजित प्रथम चरण के साक्षात्कार में कुल 21 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. चयनित अभ्यर्थियों को फाइनल अथवा द्वितीय चरण के साक्षात्कार के लिए नियोजक कंपनी के माध्यम से अलग से सूचना समय पर उपलब्ध कराई जाएगी. जिला नियोजनालय द्वारा बताया गया कि द्वितीय चरण का साक्षात्कार कंपनी के मानकों के अनुरूप आयोजित किया जाएगा. जिसमें सफल अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से नियुक्ति दी जाएगी. रोजगार शिविर को सफल बनाने में जिला कौशल प्रबंधक प्रेम कुमार की अहम भूमिका रही. उनके समन्वय और मार्गदर्शन में शिविर की सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हुई. जिला नियोजनालय के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने भी शिविर के आयोजन में सक्रिय सहयोग प्रदान किया. शिविर में दीपक कुमार, गौरव सागर, सुमित कुमार, भूषण कुमार ठाकुर, दुर्गानन्द कुमार, राजू कुमार झा, दीपक कुमार सिंह, अंजनी कुमार त्रिवेदी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है