दो दिवसीय संतमत सत्संग 18 से

आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन पूरे निर्मली पंचायत वासियों के द्वारा किया गया है

By RAJEEV KUMAR JHA | December 17, 2025 6:58 PM

कटैया-निर्मली. पिपरा प्रखंड क्षेत्र के निर्मली पंचायत स्थित वार्ड नंबर 07 में मनरेगा भवन के पास दो दिवसीय संतमत सत्संग का भव्य आयोजन किया गया. 18 दिसंबर गुरुवार से संतमत सत्संग शुरू होगा. शुक्रवार के शाम में समापन होगा. आयोजन समितियों द्वारा सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. जहां भागलपुर कुप्पाघाट से आए पूज्य स्वामी परमानंद जी महाराज एवं अन्य साधु महात्माओं के द्वारा प्रवचन होगा. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन पूरे निर्मली पंचायत वासियों के द्वारा किया गया है. सत्संग स्थल पर पहुंचे श्रद्धालु को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो ठहरने के लिए पंडाल एवं भोजन की व्यवस्था की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है