पांच माह बीत गये, सेल्समैन हत्याकांड का नहीं हुआ खुलासा
एनएच जैसे व्यस्त मार्ग पर अपराधियों ने बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया
जदिया. एनएच-327ई पथ पर बघेली धर्मकांटा के समीप करीब पांच माह पूर्व कुरकुरे कंपनी के सेल्समैन कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर 11 निवासी सुबोध पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सुबोध पासवान अररिया से काम निपटाकर बाइक से घर लौट रहा था, तभी दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने उसे घेर लिया तथा हथियार के बल पर लूटपाट करने लगा. विरोध करने पर अपराधियों ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. पुलिस ने जांच शुरू कर जल्द खुलासे का आश्वासन दिया था, लेकिन साल 2025 अब बीतने को है. 2026 दस्तक दे रहा है, इसके बावजूद अब तक न तो हत्याकांड का खुलासा हो सका है और न ही अपराधियों की गिरफ्तारी हो पाई है. परिजनों का कहना है कि यह कोई सामान्य घटना नहीं, बल्कि पूरी तरह सुनियोजित हत्या थी. एनएच जैसे व्यस्त मार्ग पर अपराधियों ने बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया. लेकिन पुलिस अब तक ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है. परिजन लगातार प्रशासन और पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहे हैं. स्थानीय लोगों में भी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि इतने समय बाद भी अपराधियों का खुलेआम घूमना कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है. ग्रामीणों ने मामले में विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित करने, तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच तेज करने और जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला अनुसंधानाधीन है. सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही पूरे कांड का खुलासा किया जाएगा. लेकिन साल बदलने की कगार पर खड़ा यह मामला अब भी अनसुलझा बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
