सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग, लोगों ने कार्य को रोका

आरडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता गौरव गुप्ता फोन नहीं उठाते हैं

By RAJEEV KUMAR JHA | December 17, 2025 7:23 PM

त्रिवेणीगंज. नप क्षेत्र के लतोना मिशन से कसहा योगेंद्र यादव के घर तक सड़क निर्माण कार्य निर्माण के साथ ही टूटने लगी. सड़क ढलाई में जगह-जगह आई दरारें देख मंगलवार को ग्रामीणों ने निर्माण का विरोध करते हुए तत्काल काम रोक दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार मनमानी तरीके से सड़क ढलाई करा रहे हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी गंभीरता से जांच करने के बजाय लीपापोती कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद सड़क की हालत पहले दिन ही उजागर हो गई, जो गुणवत्ता पर बड़ा सवाल खड़ा करती है. ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि शिकायत के बावजूद आरडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता गौरव गुप्ता फोन नहीं उठाते हैं. जिससे आक्रोश और बढ़ गया है. हालांकि इस मामले में जेई अजय कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि हार्ड सीमेंट के कारण सड़क में सिंकेंज आ गई थी. जिसे दुरुस्त करा दिया गया है. लेकिन ग्रामीण इस जवाब से संतुष्ट नहीं हैं. पूरे निर्माण की जांच तथा दोषी ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इस मौके पर लखन पासवान, बेचन दास, जोगिंदर भगत, महेंद्र दास, लखन दास, सत्यम कुमार, बुधन कुमार, शिवम कुमार, सोनू कुमार, विजय भगत, अरविंद यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है