कार्यालय परिसर में मनाया गया पेंशनर दिवस

नए सदस्य बनाए जाने, वार्षिक सदस्यता राशि समय पर जमा करने पर बल दिया गया

By RAJEEV KUMAR JHA | December 17, 2025 7:41 PM

प्रतापगंज. पेंशनर समाज के सभापति हरिनंदन साह की अध्यक्षता में कार्यालय परिसर में पेंशनर दिवस मनाया गया. बैठक में सुपौल के सभापति सत्यनारायण चौधरी, जिला सचिव माधव प्रसाद सिंह, संयुक्त सचिव किशोर कुमार पाठक मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक को संबोधित करते हरिनंदन साह ने कहा कि पेंशनरों की वाजिब मांग पर व लंबी संघर्ष की परिस्थितियों को देखते हुए 17 दिसंबर 1982 को उच्चतम न्यायालय ने पेंशनरों के पक्ष में निर्णय किया. उसी दिन से प्रत्येक वर्ष 17 दिसंबर को पेंशनर दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाता है. यह हमारी एकजुटता, संघर्षशलता व धैर्य का प्रतिफल है. सरकार पुराने पेंशन को समाप्त कर नया पेंशन योजना लागू किया है. जो पेंशनर के हित के लिए अनुकूल नहीं है. नए सदस्य बनाए जाने, वार्षिक सदस्यता राशि समय पर जमा करने पर बल दिया गया. जिला शाखा के पदाधिकारियों ने अपने संशोधनों में संगठन की एकता व अखंडता को बनाए रखने, नए सदस्यों को जोड़ने, बकाए राशि का भुगतान करने का आह्वान किया साथ ही अपनी सबों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया. किसी भी संस्था के लिए आवश्यक चार बिन्दुओं पर ध्यान देने की आवश्यकता महसूस की गई. बैठक में सचिव शिव नारायण यादव, संयुक्त सचिव कृष्ण लाल दास, उपाध्यक्ष मो निजामुद्दीन साहब, संयुक्त सचिव कृष्ण लाल दास, लक्ष्मी नारायण यादव, कोषाध्यक्ष चिंतानंद मंडल, कार्य समिति के सदस्य नागेश्वर विराजी, प्रकाश प्राण, महेश्वर गोइत, किशोर कुमार आदि मौजूद थे. अगली बैठक 10 जनवरी 2026 को होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है