अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न
एएलवाई कॉलेज ने बीएसएस सुपौल को हराकर कप पर जमाया कब्जा
– एएलवाई कॉलेज ने बीएसएस सुपौल को हराकर कप पर जमाया कब्जा वीरपुर. कोशी क्लब के मैदान में भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय (बीएनएमयू) के तत्वावधान में 13 दिसंबर से आयोजित अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार को भव्य समापन हो गया. फाइनल मुकाबले में अनूप लाल यादव महाविद्यालय, त्रिवेणीगंज की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बीएसएस कॉलेज, सुपौल की टीम को छह विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम किया. इस नॉकआउट टूर्नामेंट में विश्वविद्यालय से संबद्ध कुल नौ महाविद्यालयों की टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता को दो ग्रुप में बांटा गया था. ग्रुप ए से बीएसएस कॉलेज, सुपौल की टीम और ग्रुप बी से अनूप लाल यादव महाविद्यालय, त्रिवेणीगंज की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई. बुधवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में बीएसएस कॉलेज, सुपौल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. निर्धारित 20 ओवर में टीम ने 08 विकेट खोकर 123 रन बनाए. सुपौल की ओर से बल्लेबाजों ने संघर्षपूर्ण प्रदर्शन किया, लेकिन त्रिवेणीगंज के गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ से रन गति पर अंकुश लगाए रखा. 124 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अनूप लाल यादव महाविद्यालय की टीम की शुरुआत भले ही धीमी रही, लेकिन पहले विकेट के लिए बनी मजबूत साझेदारी ने टीम को स्थिरता प्रदान की. इसके बाद बल्लेबाजों ने संयम और आक्रामकता का संतुलित प्रदर्शन करते हुए मात्र 16.5 ओवर में चार विकेट खोकर 125 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. पूरे टूर्नामेंट के दौरान अंपायर की भूमिका में राजीव मेहता और दिनेश कुमार ने निष्पक्ष और सराहनीय निर्णय दिए. वहीं उद्घोषक के रूप में विकास कुमार ने अपनी सधी हुई और उत्साहवर्धक कमेंट्री से दर्शकों का उत्साह बनाए रखा. समापन समारोह को संबोधित करते हुए खेल निदेशक अबुल फज़ल ने कहा कि जब पांच दिवसीय खेल आयोजन हुआ था तब कुलपति स्वयं उपस्थित रहे थे और आज समापन अवसर पर कुलसचिव का आना विश्वविद्यालय की खेलों के प्रति गंभीरता को दर्शाता है. उन्होंने ललित नारायण मिश्रा स्मारक महाविद्यालय के प्राचार्य राजीव सिन्हा, शिक्षकों और स्टाफ को इतने बड़े आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि आयोजन विश्वविद्यालय की अपेक्षाओं से कहीं बेहतर रहा. कुलसचिव अशोक कुमार ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा खेलों को और अधिक बढ़ावा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसी मैदान से निकले खिलाड़ी आज आईपीएल तक पहुंच रहे हैं, जो विश्वविद्यालय और क्षेत्र के लिए गर्व की बात है. उन्होंने यह भी घोषणा की कि विश्वविद्यालय स्तर पर एक स्पोर्ट्स कैलेंडर जारी किया जाएगा और परीक्षाओं का निर्धारण भी उसी के अनुरूप किया जाएगा, ताकि खिलाड़ियों को पढ़ाई और खेल दोनों में संतुलन बनाने में सुविधा हो. कुलसचिव ने यह भी घोषणा की कि खेलों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रत्येक महाविद्यालय में पीटीआई (शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक) की नियुक्ति की जाएगी. कार्यक्रम के दौरान सफल आयोजन में योगदान देने वाले दर्जनों लोगों को सम्मानित किया गया. साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए. अभिनव आनंद (75 रन) को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज (बीएसएस कॉलेज), साहिल सौरभ (13 विकेट) को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज (बीएसएस कॉलेज), दीपक कुमार को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक (बीएसएस कॉलेज), विनीत आनंद को सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर (त्रिवेणीगंज) तथा मैन ऑफ द मैच चुना गया. वहीं अभिनव आनंद को पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया. स
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
