84 वर्षीया धर्मपरायण शांति देवी के निधन से शोक
बुधवार की सुबह उन्होंने अपने आवास पर अंतिम सांस ली
सुपौल. नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 10 निवासी जितेंद्र कुमार बबलू की 84 वर्षीया माता शांति देवी के निधन से वार्ड सहित आसपास के क्षेत्र में शोक है. बुधवार की सुबह उन्होंने अपने आवास पर अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थी. उनके निधन की सूचना मिलते ही घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया. शांति देवी एक धार्मिक प्रवृत्ति और मिलनसार स्वभाव की महिला के रूप में जानी जाती थी. उनके परिवार में एक पुत्र और एक पुत्री हैं. गुरुवार को पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनके निधन पर नागेंद्र नारायण ठाकुर, नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, विनय भूषण सिंह, पप्पू ठाकुर, संतोष प्रधान, मनमन सिंह, दयानाथ सेठ सहित कई जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य नागरिकों ने शोक व्यक्त किया. सभी ने शोक संतप्त परिवार से मिलकर अपनी संवेदनाएं प्रकट की. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
