छात्राओं की एफएलएन किट वितरित

छात्राओं ने एफएलएन किट के अंतर्गत मिलने वाले बैग पाकर खुशी जाहिर की

By RAJEEV KUMAR JHA | December 17, 2025 6:30 PM

राघोपुर. प्रखंड क्षेत्र के गणपतगंज स्थित ललित बालिका विद्यापीठ में बुधवार को प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें वर्ग नवम एवं वर्ग ग्यारहवीं की छात्राओं के बीच एफएलएन किट का वितरण किया गया. इस अवसर पर छात्राओं को फिलहाल केवल स्कूल बैग प्रदान किया गया. छात्राओं ने एफएलएन किट के अंतर्गत मिलने वाले बैग पाकर खुशी जाहिर की. प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि एफएलएन किट का उद्देश्य छात्राओं की शैक्षणिक दक्षता को मजबूत करना और उन्हें अध्ययन के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किट की अन्य सामग्री अभी बीआरसी से प्राप्त नहीं हुई है. जैसे ही शेष सामग्री विद्यालय को उपलब्ध कराई जाएगी, उसे शीघ्र ही छात्राओं के बीच पुनः वितरण किया जाएगा. मौके पर विद्यालय के शिक्षक आलोक राज, रामनरेश चौधरी, बिनोद कुमार, किशोर कुमार, कुमुद झा, कमलेश कुमार, सोनी कुमारी, निशा कुमारी, सोनू कुमार एवं पूजित झा उपस्थित थे. सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया. छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया. विद्यालय प्रबंधन ने भरोसा दिलाया कि छात्राओं के शैक्षणिक विकास के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी निरंतर आयोजित किए जाते रहेंगे. ताकि उन्हें बेहतर शिक्षण वातावरण और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है