मनरेगा व गांधी की विरासत बचाने को सड़कों पर उतरी कांग्रेस, किया विरोध प्रदर्शन

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रो सूर्यनारायण मेहता ने की

By RAJEEV KUMAR JHA | December 17, 2025 5:56 PM

सुपौल. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बुधवार को सुपौल जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रो सूर्यनारायण मेहता ने की. यह प्रदर्शन केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को कमजोर करने, इसे समाप्त करने की दिशा में कथित प्रयासों व महात्मा गांधी के नाम और उनकी विरासत पर हो रहे हमलों के विरोध में आयोजित किया गया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मनरेगा को पूरी मजबूती के साथ लागू रखने की मांग की. हाथों में तख्तियां और बैनर लिए कार्यकर्ताओं ने कहा कि मनरेगा केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण गरीबों, मजदूरों और किसानों के लिए जीवन रेखा है, जिसे किसी भी सूरत में कमजोर नहीं होने दिया जाएगा. जिला कांग्रेस अध्यक्ष सूर्यनारायण मेहता ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा लाया जा रहा नया विधेयक मनरेगा की मूल भावना के खिलाफ है. उन्होंने आरोप लगाया कि इस विधेयक के जरिए रोजगार की गारंटी को खत्म करने की साजिश की जा रही है, जिससे गरीबों के संवैधानिक अधिकारों पर सीधा हमला होगा. प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो विमल कुमार यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ऐतिहासिक भूमिका हमेशा मजदूरों, किसानों, गरीबों, वंचितों और कमजोर वर्गों के अधिकारों की रक्षा करने की रही है. उन्होंने कहा कि मनरेगा कांग्रेस पार्टी की देन है, जिसने ग्रामीण भारत को आर्थिक सुरक्षा और सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया. आज जब भाजपा सरकार इस योजना को समाप्त करने पर आमादा है, तब कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी. प्रो यादव ने कहा कि कांग्रेस सड़क से लेकर संसद तक मनरेगा की रक्षा के लिए संघर्ष करेगी. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर केंद्र सरकार ने अपनी गरीब विरोधी नीतियों को वापस नहीं लिया, तो आंदोलन को और व्यापक और तेज किया जाएगा. प्रदर्शन के दौरान सभी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में मनरेगा को कमजोर करने के प्रयासों का विरोध किया और इसे पूरी मजबूती के साथ लागू रखने की मांग की. इस मौके पर जयप्रकाश चौधरी, डॉ रमेश प्रसाद यादव, सुभाष सिंह, जगदीश विश्वास, जगदीश गुप्ता, महेश पांडे, सगीर आलम, अनीश अख्तर, संजीव यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है