बढ़ती आपराधिक घटनाओं, चोरी, नशाखोरी व यातायात व्यवस्था को लेकर प्रशासन व व्यापारियों की हुई बैठक

व्यापारियों ने कहा पैसा लेकर नो इंट्री में भारी वाहन का प्रवेश कराती है पुलिस

By RAJEEV KUMAR JHA | December 17, 2025 6:18 PM

– व्यापारियों ने कहा पैसा लेकर नो इंट्री में भारी वाहन का प्रवेश कराती है पुलिस, एसडीपीओ ने कहा जांच कर होगी कड़ी कार्रवाई राघोपुर. सिमराही बाजार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं, चोरी, नशाखोरी और यातायात व्यवस्था को लेकर बुधवार को सिमराही के एक निजी होटल में स्थानीय व्यापारियों एवं प्रशासन के बीच समन्वय बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता व्यापार संघ के अध्यक्ष ललित जायसवाल ने की. बैठक में वीरपुर डीएसपी सुरेंद्र कुमार, राघोपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार राय, पूर्व ब्रिगेडियर प्रणव जायसवाल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. बैठक के दौरान स्थानीय व्यापारियों ने प्रशासन के कार्यों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रशासन अपनी कमजोरियों को छिपाने के लिए बार-बार बुलडोजर की कार्रवाई कर रहा है. जबकि समस्याओं का स्थायी समाधान आवश्यक है. व्यापारियों ने कहा कि सिमराही के 18 रैयतों को पहले मुआवजा दिया जाए. उसके बाद ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हो. व्यापारियों ने नगर पंचायत सिमराही में बढ़ते नशे के कारोबार पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस पर सख्ती से रोक लगाने की जरूरत है. चोरी की घटनाओं को लेकर भी आक्रोश जताया गया. व्यापारियों का कहना था कि सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध होने के बावजूद पुलिस चोरों को पकड़ने में विफल रहती है. बैठक में एनएच 106 पर नो एंट्री के बावजूद अवैध रूप से वाहनों के प्रवेश का मुद्दा भी उठाया गया. व्यापारियों ने आरोप लगाया कि रुपये लेकर वाहनों को प्रवेश कराया जाता है. नाबालिग बच्चों द्वारा ई-रिक्शा चलाने, स्टंट करने और बाजार में अव्यवस्था फैलाने पर भी लोगों ने नाराजगी जाहिर की. इसके साथ ही जाम की समस्या, बस स्टैंड और टेंपो स्टैंड की कमी को भी प्रमुख मुद्दे के रूप में उठाया गया. व्यापारियों की समस्याएं सुनते हुए डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने आश्वासन दिया कि नशे का कारोबार करने वालों की सूची बनाकर उन पर कार्रवाई की जाएगी. किरायेदारों के सत्यापन पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि बिना जांच-पड़ताल के बाहरी लोगों को किराए पर न रखें. फेरीवालों की गतिविधियों पर भी निगरानी रखने की अपील की गई. डीएसपी ने बताया कि बाजार क्षेत्र में रात के समय चार बाइक गश्ती दल सक्रिय है. साइकिल गश्ती दल शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है. नो एंट्री को और सख्ती से लागू किया जाएगा. यदि किसी पुलिस कर्मी द्वारा अवैध रूप से वाहन प्रवेश कराया जाता है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी. नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर उनके अभिभावकों के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही गई. उन्होंने व्यापारियों से आईपी एड्रेस युक्त सीसीटीवी लगाने की अपील की. ताकि घटनाओं के ठोस सबूत मिल सके. जाम की समस्या पर कहा गया कि अवैध पार्किंग करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जा रही है. पूर्व ब्रिगेडियर प्रणव जायसवाल ने सुझाव दिया कि शहर से बाहर बस स्टैंड बनाया जाए. ताकि बाजार क्षेत्र में जाम की समस्या से निजात मिल सके. ट्रैफिक पुलिस को वॉकी-टॉकी उपलब्ध कराने और ट्रैफिक लाइट लगाने का भी सुझाव दिया गया. उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से सीसीटीवी कैमरे लगाने पर जोर दिया. प्रो बैद्यनाथ भगत ने कहा कि ठंड के मौसम में अपराध बढ़ने की संभावना रहती है. इसलिए प्रशासन को पहले से ठोस कदम उठाने चाहिए. बैठक में महेंद्र गुप्ता, बिंदा प्रसाद गुप्ता, दिलीप पूर्वे, उमेश गुप्ता, मंजीत स्वर्णकार, विनय भगत, गोपाल चांद, मुन्ना चौधरी, रंजीत स्वर्णकार, रामचंद्र चौधरी, बालमुकुंद चौधरी, सचिन पंसारी, प्रमोद साह, अभिनंदन दास, रिंकू भगत, अकरम राजा, विजय मंडल, रामचंद्र भगत, रितेश मिश्र, पंकज नारायण, राजा राम सिंह, राधेश्याम भगत, जीतू सोनी, अमित भगत, अविनाश चौधरी, अशर्फी स्वर्णकार, कुंदन जायसवाल, अमित दास, विक्की भगत, सानू चौधरी, गौतम चौधरी, जयशंकर चौधरी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी व स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है