आग लगने से एक घर जला, हजारों की संपत्ति नष्ट
गृहस्वामी श्यामल किशोर झा ने बताया कि इस अगलगी की घटना में भारी क्षति हुई है
बलुआ बाजार. छातापुर प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मीनियां पंचायत स्थित वार्ड नंबर 12 में बीते मंगलवार की रात अचानक आग लगने से एक घर समेत हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. अगलगी को लेकर ललितग्राम थाना और अंचलाधिकारी को सूचित कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात घर के सभी सदस्य खाना खाने के बाद सो गए थे. इसी क्रम में रात करीब साढ़े 11 बजे अचानक आग लग गई. जिसके बाद घर में सो रहे गृहस्वामी की नींद टूटी तो उसकी नजर आग की लपटें पर पड़ी. आग की लपटें देख घर से बाहर निकले और हो शोर मचाया. शोरगुल की आवाज सुनकर आसपास के लोग स्थल पर इकट्ठा हुए और आग पर काबू पाने लगे. लेकिन दरवाजे वाले घर में खाद रहने के कारण आग की लपटें विकराल रूप ले ली. जिसके कारण ग्रामीणों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. लिहाजा, ग्रामीणों के अथक प्रयास के बाद करीब एक घंटे के बाद आग पर काबू पा लिया गया. तब तक गृहस्वामी के एक घर समेत उसमें रखे 3 क्विंटल धान, 5 बोरी यूरिया, 4 बोरी डीएपी, 1 बोरी पोटास, ड्रामा में रखे गेहूं 3 क्विंटल और पुआल जलकर राख हो गया. गृहस्वामी श्यामल किशोर झा ने बताया कि इस अगलगी की घटना में भारी क्षति हुई है. जिसको लेकर अंचलाधिकारी को सूचित कर दिया गया है. इस बाबत ललितग्राम थानाध्यक्ष अंजली कुमारी ने बताया कि घटना के संदर्भ में आवेदन मिला है. आगे की प्रक्रिया की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
