जख्मी महिला को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल वीरपुर में कराया गया है भरती
Advertisement
तेजाब डाल कर महिला को किया जख्मी, गिरफ्तार
जख्मी महिला को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल वीरपुर में कराया गया है भरती वीरपुर : थाना क्षेत्र के गोसपुर पट्टी में एक महिला के ऊपर तेजाब डाल कर जख्मी कर दिये जाने का मामला सामने आया है. तेजाब फेकने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर कांड संख्या 123/17 दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत […]
वीरपुर : थाना क्षेत्र के गोसपुर पट्टी में एक महिला के ऊपर तेजाब डाल कर जख्मी कर दिये जाने का मामला सामने आया है. तेजाब फेकने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर कांड संख्या 123/17 दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी अनुसार गोसपुर पट्टी वार्ड नंबर 09 के शीतल पासवान की छोटी बहू के ऊपर शीतल पासवान के बड़े बेटे रामकिशोर पासवान ने तेजाब फेंक कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया. इस घटना में पीड़िता सोनी देवी के शरीर का ऊपरी हिस्सा व पेट का हिस्सा बुरी तरह जल गया है. जिसे इलाज हेतु अनुमंडल अस्पताल वीरपुर में दाखिल कराया गया है.
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार घटना 12 मई के रात्रि का है. जब किसी पारिवारिक झंझट के कारण शीतल पासवान का बड़ा बेटा राम किशोर पासवान लाठी से अपने छोटे भाई चन्द्र किशोर पासवान को मारने लगा. जिसमें बीच बचाव के क्रम में पिता शीतल पासवान को भी चोटें आयी. हंगामा सुन चंद्रकिशोर पासवान की पत्नी सोनी देवी अपने पति को बचाने आ गयी.
तब तक रामकिशोर पासवान की पत्नी गीता देवी अपने घर में पहले से रखे तेजाब व लोहे का रड अपने पति को दिया. तेजाब के हाथ में आते ही रामकिशोर पासवान ने तेजाब सोनी देवी के ऊपर डाल दिया. जिससे की सोनी देवी के शरीर का ऊपरी हिस्सा व पेट जल गया और लोहे के रड के प्रहार से अपने छोटे भाई चंद्रकिशोर पासवान को मार मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया.
पहले तो इस मामले को पंचायत के द्वारा सुलझाने की कोशिश की गयी. पंचायत में फैसला नहीं होने पर पीड़िता ने थाना में 17 मई को मामला दर्ज कराया. एसडीपीओ वीरपुर सुधीर कुमार ने बताया की मामला प्रकाश में आते ही कांड दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. घटना का अनुसंधान किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement