10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का हुआ शिलान्यास

मरौना : बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव रविवार को प्रखंड क्षेत्र स्थित अनंत उच्च विद्यालय गनौरा पहुंचे. जहां उन्होंने 14 करोड़ की लागत से तिलयुगा नदी पर बनने वाले आरसीसी पुलिया सह सड़क का शिलान्यास फीता काट कर किया. सभा को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री […]

मरौना : बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव रविवार को प्रखंड क्षेत्र स्थित अनंत उच्च विद्यालय गनौरा पहुंचे. जहां उन्होंने 14 करोड़ की लागत से तिलयुगा नदी पर बनने वाले आरसीसी पुलिया सह सड़क का शिलान्यास फीता काट कर किया. सभा को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मो हारून रसीद को बिहार विधान परिषद के सभापति की कमान सौंपी गयी है. कहा कि 70 साल के बाद जिला को यह सम्मान मिला है जो सौभाग्य की बात है.

उन्होंने कहा कि मरौना व सुपौल में गली गली सड़क व पुल पुलिया का जाल बिछाया जा रहा है. आगामी कुछ वर्षों में जहां भी सौ परिवार जीवन बसर करते आ रहे हैं. ऐसे परिवार सड़क व बिजली की सुविधा से जुड़ जाएंगे. सरकार के द्वारा जीएसटी लागू किया गया है. कहा कि जीएसटी सेवा जनताओं के हित में है.

मंत्री ने कहा कि पूर्व में बरमोतरा घाट पर हुई नाव दुर्घटना में दर्जनों लोगों की मौत हुई थी.

उन्होंने उक्त घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि उक्त घटना के बाद से ही मरौना प्रखंड के विभिन्न गांवों सहित तिलयुगा नदी पर आरसीसी पुलिया का निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया गया. उन्होंने बताया कि अब तक नौ स्थानों पर कराये जा रहे पुलिया निर्माण कार्य प्रगति पर है. कहा कि टी जीरो 1 से परसौनी गांव तक तीन किलोमीटर तथा तिलयुगा नदी पर आरसीसी पुलिया 325 फीट तथा टी जीरो 2 से झिगवा होते हुए कोसी निम्न बांध 2.33 किलोमीटर का शिलान्यास किया गया है.

बताया कि उक्त निर्माण कार्य पूर्ण कराने में कुल 14 करोड़ की राशि खर्च की जायेगी. उन्होंने कहा कि उत्तर बिहार ही ऐसा क्षेत्र है जहां किसानों को जमीन से तीन फसलों का लाभ उपलब्ध होता रहा है. कहा कि किसानों को अच्छी उपज मिले इसके लेकर सरकार पटवन के लिए दो घंटे की अतिरिक्त बिजली मुहैया करायेगी. जो किसानों को सस्ता दर पर उपलब्ध होगा. कहा कि गरीबी को यदि जड़ से खत्म करना है तो बिजली व सड़क का होना निहायत जरूरी है.

सभा की अध्यक्षता कर रहे बिहार विधान परिषद के सभापत्ति मो हारून रसीद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार औऱ ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें इस पद के लायक समझा. सभा में उपस्थित निर्मली विधान सभा क्षेत्र के विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने कहा कि मरौना प्रखंड में 9 लाख रुपये के लागत से एक और पावर स्टेशन का निर्माण कराया जायेगा. कहा कि उक्त कार्य का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये शिलान्यास किया है.

संचालन 20 सूत्री अध्यक्ष अमरदेव कामत ने किया. सभा को जिला जदयू अध्यक्ष राम बिलास कामत, पूर्व विधायक दिलेश्वर कामत, भगवान चौधरी, ओम प्रकाश यादव ने भी संबोधित किया. मौके पर रामचन्दर यादव, जीवनेश्वर साह, जगदीश यादव, लोकेश नाथ मण्डल, जितेंदर कुमार यादव, मो मकसूद आलम, मो एजाजुल हक,मो छेदी, बलराम कामत ,राम चन्द्र दास, राम सेवक साह, लष्मी नारायण यादव आदि मौजूद थे।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें