सुपौल : भाजपा ग्रामीण मंडल इकाई द्वारा छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए 25 जवानों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त किया. साथ ही मृत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की. संवेदना सभा को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष अशोक सम्राट ने कहा कि नक्सलियों ने आदिवासी समाज के बच्चे और महिलाओं को आगे करके इस प्रकार की नापाक हरकत को अंजाम दिया है. वहीं सहरसा में आयोजित वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा अनावरण एवं विजयोत्सव समारोह कार्यक्रम के आयोजक छातापुर विधायक नीरज कुमार बबलू को धन्यवाद दिया. कोसी की धरती पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह का भव्य स्वागत किया गया.
कार्यक्रम में पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, नेता प्रतिपक्ष डॉ प्रेम कुमार, अश्विनी चौबे, गोपाल नारायण सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शहनवाज हुसैन, मंगल पांडेय, चिराग पासवान, नूतन सिंह सहित कई अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी एवं उपस्थित जन सैलाब ने यह दर्शा दिया कि कोसी में भी भाजपा गठबंधन मजबूत हुआ है. विधायक श्री बबलू को धन्यवाद देने वालों में महामंत्री ग्रामीण मंडल अरूण कुमार मंडल, अवनी रंजन सिंह आिद मौजूद थे.