20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलीकांड को लेकर गरमायी राजनीति

सुपौल : किसनपुर की पूर्व प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी के पति व भाजपा नेता सूर्य नारायण प्रसाद पर हुए जानलेवा हमले को लेकर किसनपुर क्षेत्र में राजनीति तेज हो गयी है. मामले को लेकर भाजपा नेता के परिजन विधायक यदुवंश कुमार यादव पर पुलिस पर दबाव डालने का आरोप लगा रहे हैं. जबकि विधायक ने […]

सुपौल : किसनपुर की पूर्व प्रखंड प्रमुख सुनीता देवी के पति व भाजपा नेता सूर्य नारायण प्रसाद पर हुए जानलेवा हमले को लेकर किसनपुर क्षेत्र में राजनीति तेज हो गयी है. मामले को लेकर भाजपा नेता के परिजन विधायक यदुवंश कुमार यादव पर पुलिस पर दबाव डालने का आरोप लगा रहे हैं. जबकि विधायक ने पूरे मामले से किनारा करते हुए स्पष्ट किया है कि उन्होंने स्वयं पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. उन्होंने बताया कि जहां तक उनकी जानकारी है,

पूरे मामले से उनके भाई व वर्तमान प्रमुख विजय कुमार यादव का कोई लेना देना नहीं है. केवल राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है. जबकि परिजन आरोप लगा रहे हैं कि सूर्य नारायण प्रसाद के फर्द बयान पर सदर थाना पुलिस ने कांड तो दर्ज कर लिया, लेकिन महज तीन आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले की लीपापोती का प्रयास हो रहा है. परिजनों की माने तो विधायक अपने आरोपित भाई सह प्रमुख सहित अन्य अभियुक्तों को बचाने के लिये पुलिस की कार्रवाई में दखल दे रहे हैं.

इससे पुलिस अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. आरोप लगाया है कि राजनीतिक विरोधियों को रास्ते से हटाने की साजिश के तहत ही जानलेवा हमला किया गया. परिजन शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होने पर सड़क से सदन तक आंदोलन की बात कर रहे हैं. गौरतलब है कि गुरुवार की रात करीब 10:30 बजे सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुकुमारपुर टोला के समीप किसनपुर प्रखंड के नौआबाखर स्थित अपने पैतृक घर से जिला मुख्यालय स्थित आवास लौटने के क्रम में सूर्य नारायण प्रसाद

पर अपराधियों ने गोलीबारी की थी. इसके बाद एक निजी अस्पताल में इलाज के उपरांत उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. रविवार को डीएमसीएच में उनके बयान पर सदर थाना में ममाला दर्ज किया गया. तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अन्य पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. किसनपुर प्रमुख विजय कुमार यादव पर प्राथमिकी में हत्या की साजिश रचने का आरोप है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें