सीमा पर तैनात 45वीं बटालियन ने बढ़ायी चौकसी
Advertisement
आज शव के साथ प्रदर्शन करेंगे आंदोलनकारी
सीमा पर तैनात 45वीं बटालियन ने बढ़ायी चौकसी चौथे दिन भी आवागमन रहा ठप वीरपुर (सुपौल) : सुपौल जिले की सीमा से लगे नेपाल के सप्तरी जिले को मधेशी आंदोलनकारियों ने जहां आवागमन ठप कर रखा है वहीं शनिवार को संयुक्त लोकतान्त्रिक मधेशी मोर्चा के नेतृत्व में एक बड़ा जन-समूह सड़कों पर उतरेगा . सप्तरी […]
चौथे दिन भी आवागमन रहा ठप
वीरपुर (सुपौल) : सुपौल जिले की सीमा से लगे नेपाल के सप्तरी जिले को मधेशी आंदोलनकारियों ने जहां आवागमन ठप कर रखा है वहीं शनिवार को संयुक्त लोकतान्त्रिक मधेशी मोर्चा के नेतृत्व में एक बड़ा जन-समूह सड़कों पर उतरेगा . सप्तरी जिले के नए एसपी अनुराग द्विवेदी ने बताया कि मधेशी हितों को लेकर कार्यरत संघीय समाजवादी फोरम, सद्भावना पार्टी, गणतांत्रिक फॉरम,राष्ट्रीय मधेश समाजवादी पार्टी,तराई-मधेश सद्भावना पार्टी, नेपाल सद्भावना पार्टी एवं तराई-मधेश लोकतांत्रिक पार्टी की ओर से मृत आंदोलनकारियों की शव के साथ सड़कों पर आंदोलन करने की जानकारी मिली है.
जिसको देखते हुए जिले में पुलिस बल की संख्या बढ़ा दी गयी है. वहीं प्रशासन ने आंदोलनकारियों की लगभग मांगों को मान भी लिया है. मृतकों के आश्रितों को सरकारी नौकरी,आर्थिक मुआवजा के साथ-साथ शहीद का दर्जा दिये जाने की मांग मान ली गयी है. वहीं चौथे दिन भी सड़कों पर गाड़ियों का परिचालन जहां बंद दिखा, वहीं सभी सरकारी कार्यालयों में काम-काज ठप पड़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement