वीरपुर : प्रधानमंत्री के द्वारा 500 व 1000 के नोटों पर लगाई गई रोक की सराहना करते हुए भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल वीरपुर के सदस्यों ने प्रधानमंत्री को बधाई दी है. भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष पशुपति प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा लिए गए निर्णय को मजबूत व आत्म विश्वास का परिचायक बताया. नगर मंडल अध्यक्ष पशुपति प्रसाद गुप्ता ने बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री के इस कदम से काला धन संचय करने वाले कारोबारियों की चिंताएं जहां बढ़ गयी हैं.
वही पाकिस्तान के आईएसआई के संरक्षण में डी कंपनी द्वारा बरसों से चलाए जा रहे नकली नोटों का कारोबार अस्त व्यस्त होकर रह गया है. 11 नवंबर की मध्यरात्रि तक प्रचलन में लाए जा रहे पुराने नोटों के लिए अब 14 नवंबर की तारीख तक की सुविधा दे दी गयी है. इसका यह अर्थ निकलता है कि सरकार के द्वारा लिए गए इतने सख्त कदम के कारण आम जनता को हो रही परेशानियों का एहसास भी प्रधानमंत्री को है .