पिपरा : प्रखंड के बसहा पंचायत स्थित जीतन टोला में वज्रपात से हुए तीन महिला व एक युवती की मौत के बाद गुरुवार को हर तरफ चीख-पुकार मची थी. मृतकों के परिजनों के करुण क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन था. नवरात्र आरंभ होने से महज एक दिन पूर्व हुए इस घटना के कारण पूरे पंचायत से दशहारा का उत्सवी माहौल खत्म हो चुका है. मातमी माहौल में लोग एक दूसरे से पीड़ित परिवार का कुशल क्षेम जान रहे थे. सबसे अधिक हृदय विदारक स्थित उपेंद्र यादव के दरवाजे पर थी.
प्राकृतिक आपदा की इस घटना में उपेंद्र यादव की पत्नी फूल कुमारी देवी व पुत्री गुंजन कुमारी की मौत से परिवार टूट चुका है. ग्रामीणों ने बताया कि उपेंद्र यादव की पत्नी व बेटी खेत में रखे पाट के फसल को तैयार करने गयी थी, लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था. रोते-बिलखते उपेंद्र बार-बार कह रहे थे कि पाट तैयार कर बेचने के बाद पत्नी ने दशहारा में पूरे परिवार के लिए कपड़ा खरीदने की योजना बना रखी थी, लेकिन अब घर में दशहारा के स्थान पर श्राद्ध का आयोजन किया जायेगा. कमोवेश यही स्थित सभी पीड़ित परिवारों के घर की थी. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि ससमय यदि सभी का उपचार हो जाता तो शायद इस घड़ी का सामना नहीं
करना पड़ता.
जख्मी का होगा सरकारी खर्च से इलाज : एसडीओ : घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गयी. बीडीओ ज्योति गामी, सीओ रमेश सिंह व थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव आनन-फानन में पीएचसी पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली. सूचना पर पहुंचे सदर एसडीओ एनजी सिद्दीकी, सदर इंस्पेक्टर इंद्रजीत बैठा सहित अन्य अधिकारी सभी मृतक के परिजनों से मिल कर संवेदना व्यक्त किया. सदर एसडीओ ने पीड़ित परिजनों को आश्वस्त किया कि सरकारी स्तर पर मिलने वाले सभी मुआवजे का भुगतान अविलंब किया जायेगा. जख्मी महिला व किशोरी का समुचित उपचार सरकारी खर्च पर करवाया जायेगा.
पीएचसी में जमा लोगों की भीड़ व विलाप करते परिजन .
आश्रितों को चार-चार लाख का मुआवजा : हारुण
विधान पार्षद सह विधान परिषद के उप सभापति हारुण रशीद ने भी संवेदना व्यक्त किया है. प्रभात खबर से बातचीत के दौरान उप सभापति ने कहा कि घटना की जानकारी विधायक सह बिहार सरकार के काबीना मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव को दे दी गयी है. मंत्री इस घटना से आहत हैं. मंत्री के निर्देशानुसार सभी मृतक के आश्रितों को आपदा प्रबंधन विभाग के प्रावधान के अनुसार चार-चार लाख रुपये का मुआवजा 24 घंटे के भीतर प्रदान किया जायेगा. उप सभापति ने कहा कि पीड़ित परिवारों को राज्य सरकार के प्रावधान अनुसार कबीर अंत्येष्ठी योजना, पारिवारिक लाभ योजना के साथ-साथ अन्य योजनाओं का भी लाभ दिया जायेगा.