रथ के माध्यम से बसंतपुर छातापुर व त्रिवेणीगंज के लोगों को किया जायेगा जागरूक
Advertisement
पानी के हर बूंद का संरक्षण व सही उपयोग जरूरी
रथ के माध्यम से बसंतपुर छातापुर व त्रिवेणीगंज के लोगों को किया जायेगा जागरूक सुपौल : लोगों को जल की महत्ता व इसके संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नाबार्ड द्वारा मंगलवार को समाहरणालय परिसर से जल संरक्षण जागरूकता रथ निकाला गया. जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने झंडी दिखा कर रथ को रवाना […]
सुपौल : लोगों को जल की महत्ता व इसके संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नाबार्ड द्वारा मंगलवार को समाहरणालय परिसर से जल संरक्षण जागरूकता रथ निकाला गया. जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने झंडी दिखा कर रथ को रवाना किया. मौके पर डीएम ने कहा कि जल संरक्षण के प्रति जागरूकता आवश्यक है. उन्होंने कहा कि कोसी प्रमंडल में जल की प्रचुरता है, लेकिन इसके कारण हमें इतराना नहीं चाहिये.
जल कर सही उपयोग अगर नहीं किया गया तो भविष्य में यहां भी अन्य कई प्रदेशों के तरह जल संकट उत्पन्न हो सकता है. उन्होंने कहा कि पानी जीवन का मूल आधार है. लिहाजा पानी के हर बूंद का संरक्षण व उसका सही उपयोग आवश्यक है. वर्षा की कमी, वर्षा जल के संरक्षण की कमी, सिंचाई आदि में अधिक उपयोग व भू जल का अधिक दोहन व कम भरण पानी के संकट का मूल कारण बनता है. लिहाजा जल संरक्षण के प्रति खुद जागरूक होना एवं लोगों को भी इसके लिये प्रेरित किया जाना चाहिये. मौके पर नाबार्ड के डीडीएम बीके मिश्रा ने कहा कि जल का हस्तांतरण नहीं होता है.
जल जहां का है, वहीं के लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. इसलिए लोगों को चाहिये की मानसून आने के पहले ही वे ताल-तलैया को साफ करा लें, ताकि समुचित तरीके से जल का संरक्षण हो सके. इस प्रकार के उपाय करने से भू तल में जल का रिचार्ज भी होता रहता है. उन्होंने बताया कि जागरूकता रथ जिले के विभिन्न हिस्सों का दौरा करेगी. पहले चरण में यह तीन प्रखंडों बसंतपुर, छातापुर व त्रिवेणीगंज में पहुंचेगी,
जहां रथ पर सवार कर्मी गांव-गांव में जाकर नुक्कड़ सभा व पंपलेट आदि के माध्यम से लोगों को जल के महत्व, संरक्षण व सदुपयोग करने की जानकारी देगी. कार्यक्रम के दौरान दस संयुक्त देयता समूह के सदस्यों ने डीएम को माला पहना कर अभिनंदन किया. मौके पर एलडीएम शत्रुध्न पूर्ति, जेजेबीएफ के ब्रजेश कुमार राय, कोसी एग्रो फाउंडेशन के शाहिद परवेज, पवन कुमार शर्मा, शंकर कुमार, विनिता आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement