सुपौल : हरदी पंचायत स्थित कमल शर्मा के दरवाजे पर रविवार को शिव परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा में उपस्थित श्रीसाहब हरिनंदन व दीदी नीलम ने शिव के गुणों का व्याख्यान किया. साथ ही उपस्थित शिव भक्तों को तीन सूत्र मंत्र के बारे में विस्तारपूर्वक बताया.
मौके पर शिव शिष्य गुरु भाई महेंद्र प्रसाद यादव, शंभु राम, विलास दास के संगीत मय प्रस्तुति से आस पास का वातावरण भक्तिमय हो गया. आयोजक महेंद्र प्रसाद यादव के संचालन में आयोजित परिचर्चा में नये शिष्य शिव शंकर राम, चांदनी कुमारी, चंदन कुमार, आरती कुमारी, गोपाल क्रांति ने शिव ही जगत के गुरु हैं इस विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की.