किसनपुर : पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कृष्णन के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में रविवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मतगणना कार्य को लेकर आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के सभी मतगणना कर्मियों ने भाग लिया.
मौके पर निर्वाची पदाधिकारी श्री कृष्णन के साथ ही प्रशिक्षक प्रभाष झा एवं संतोष झा के द्वारा मतगणना कर्मियों को मतगणना कार्य का प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान उन्हें मतगणना कार्य से जुड़े सभी बिंदुओं पर जानकारी देते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देश के आलोक में निष्पक्षता पूर्वक मतगणना कार्य संपन्न कराने का निर्देश दिया गया. मौके पर बताया गया कि सबसे पहले वार्ड सदस्य के मतों की गिनती की जायेगी. जिसके बाद पंच, मुखिया, पंसस, सरपंच तथा जिला परिषद सदस्य के मतों की गणना की जायेगी. इस अवसर पर मतगणना पर्यवेक्षक सहित सभी मतगणना कर्मी प्रशिक्षण में शामिल थे