फसल को लाभ मिलने की उम्मीद से किसानों में खुशी
Advertisement
बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा, छायी खुशी
फसल को लाभ मिलने की उम्मीद से किसानों में खुशी सुपौल : चिलचिलाती धूप व गरमी के बीच बुधवार को तेज हवा के साथ हुई बारिश से जिले में मौसम का मिजाज खुशनुमा हो गया. गत एक पखवाड़े से सूर्यदेव के रौद्ररुप धारण कर लिये जाने के बाद लोग उमस भरी गरमी से परेशान थे. […]
सुपौल : चिलचिलाती धूप व गरमी के बीच बुधवार को तेज हवा के साथ हुई बारिश से जिले में मौसम का मिजाज खुशनुमा हो गया. गत एक पखवाड़े से सूर्यदेव के रौद्ररुप धारण कर लिये जाने के बाद लोग उमस भरी गरमी से परेशान थे. बारिश के बाद न सिर्फ लोगों को गरमी से राहत मिली है. हालांकि बारिश के साथ तेज हवा की वजह से मकई व सूरजमुखी की फसल को थोड़ा बहुत नुकसान हुआ है, लेकिन मूंग, जूट, आम व लीची के फसल को फायदा पहुंचा है.
इससे किसानों के चेहरों पर रौनक लौट आयी है. बारिश से आम के फसल को भी लाभ बताया जा रहा है. हालांकि ग्लोबल वार्मिंग की वजह से जारी गरमी व तेज धूप के कारण आम की फसल आधी रह गयी है, लेकिन बुधवार की सुबह हुई बारिश के बाद वृक्ष में शेष बचे आम की फसल को लाभ पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है.
बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. गत कुछ दिनों से जहां पारा रिकॉर्ड 38 से 41 डिग्री तक स्थिर हो गया था. बारिश के बाद इसमें गिरावट दर्ज किया गया. बुधवार को तापमान अधिकतम 34 तथा न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अहले सुबह हुई बारिश के बाद दिन भर लोगों ने राहत महसूस किया. दोपहर में अन्य दिनों की भांति लोगों को झुलसाने वाली तेज धूप का सामना नहीं करना पड़ा. दोपहर के बाद आसमान में बादल छाये रहने की वजह से तापमान में और अधिक कमी देखी गयी. बारिश के बाद गेहूं की फसल में मार खाये किसानों की आस एक बार फिर मूंग व जूट की खेती से जगी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement