10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी से बचाव के लिए निकाला गया जागरूकता रथ

सुपौल : आगजनी से बचाव को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को समाहरणालय परिसर में जागरूकता रथ को रवाना किया गया़ मौके पर अपर समाहर्ता आपदा कुमार अरूप प्रकाश ने झंडी दिखा कर रथ को विदा किया़ अपर समाहर्ता श्री प्रकाश ने बताया कि जागरूकता रथ जिले […]

सुपौल : आगजनी से बचाव को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को समाहरणालय परिसर में जागरूकता रथ को रवाना किया गया़ मौके पर अपर समाहर्ता आपदा कुमार अरूप प्रकाश ने झंडी दिखा कर रथ को विदा किया़ अपर समाहर्ता श्री प्रकाश ने बताया कि जागरूकता रथ जिले के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण करेगी़ इस दौरान रथ पर सवार आपदा विभाग के स्वयं सेवक एवं कलाकारों की टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच कर लोगों को आगजनी से बचाव संबंधी जानकारी प्रदान की जायेगी़

मौके पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया जायेगा़ आपदा प्रबंधन के समन्वयक शंभू चौधरी ने बताया कि जागरूकता अभियान के प्रथम दिन रथ पिपरा, राघोपुर एवं प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र का दौरा कर यहां के लोगों को अगलगी के कारण एवं बचाव को लेकर जागरूकता अभियान का संचालन करेगी़ इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ रामेश्वर साफी,
मनोरंजन सिंह, मुकेश सिंह, पप्पू कुमार, राजेश कुमार, धमेंद्र सिंह, लाल बहादुर मुखिया सहित नुक्कड़ नाटक टीम के अन्य सदस्य मौजूद थे़
गौरतलब है कि जागरूकता अभियान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा एक पंपलेट जारी किया गया है़ जिसमें अगलगी से बचाव एवं उपाय की जानकारी दी गयी है़
आवश्यक निर्देश : क्या करें
सभी व्यक्ति अपना भोजन सुबह आठ बजे तक एवं शाम में सात बजे तक बना लें, जब तेज हवा चल रही हो तो खाना नहीं बनाएं.
भोजन बनाते समय एक से दो बाल्टी पानी पास में अवश्य रखें
दोपहर में तैयार भोजन चूड़ा, सत्तू आदि का खाने के रूप में प्रयोग करें.
घर में लैंप, ढिबरी, मोमबत्ती, चुल्हें के आग को जला कर ना रखें.
राख बाहर फेंकने से पहले आग की चिंगारी को अच्छी तरह से पानी से बुझा दें.
आग लगने पर रुकें जमीन पर लेटें और लुढ़कें
मवेशियों को मच्छर से बचाने के लिये जलाये गये अलाव के पास पर्याप्त मात्रा में पानी का इंतजाम रखें एवं सतत निगरानी करते रहें.
गेहूं थ्रेसर का काम हमेशा रात में तथा गांव से बाहर खलिहान में करें, थ्रेसर के इस्तेमाल करते समय उसके पास पर्याप्त मात्रा में पानी रखें.
आग लगने पर टोल फ्री नंबर 101 डायल कर दमकल विभाग को सूचना दें. साथ ही अपना पूरा नाम बताएं. फिर दमकल विभाग जैसा कहे वैसा ही करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें