सुपौल : सरकार द्वारा बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराये जाने को लेकर कई योजनाओं का संचालन किया गया है. साथ ही विभाग द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय को कई प्रकार का निर्देश भी दिया जा रहा है. विद्यालयों पर निगरानी व समस्याओं को दूर कराये जाने को लेकर प्रखंड स्तर पर बीआरसी कार्यालय भी संचालित है.
ताकि सभी विद्यालयों के प्रबंधन द्वारा विभागीय निर्देशों का अनुपालन करायी जा सके. साथ ही समय समय पर पदाधिकारी व प्रबंधन के बीच बैठकें भी होती है. बावजूद इसके व्यवस्था में अपेक्षित सुधार नहीं होना अभिभावक व बच्चों के समझ से परे है. गौरतलब हो कि बीते दिनों डीपीओ माध्यमिक शिक्षा अमर भूषण के द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण के क्रम में प्राथमिक विद्यालय सिमरिया नयाटोला त्रिवेणीगंज के विद्यालयी व्यवस्था की पोल खुल गयी. आलम यह था कि दिन के 11.05 बजे डीपीपी विद्यालय परिसर पहुंचे जहां उन्होंने विद्यालय में ताला लटका पाया. ताला लटका देख डीपीओ भौचक रह गये.