सरायगढ़ : प्रखंड क्षेत्र झिल्ला डुमरी पंचायत स्थित विसनपुर गांव के वार्ड नंबर छह में बुधवार की मध्य रात्री में आग लग जाने से छह घर जल गये. वहीं झुलस जाने से दो भैंस की भी मौत हो गयी़ जानकारी के जनुसार अगलगी में जुड़ी लाल मेहता, मुसन मेहता तथा मनोज मेहता का दो-दो घर जल गया़ पीड़ितों ने बताया कि अगलगी में अनाज कपड़ा,
जेवर, फर्नीचर आदि नष्ट हो गया़ वहीं 35 हजार रुपये नकदी भी स्वाहा हो गया़ स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया़ घटना की सूचना पर सीओ सरत मंडल, थानाध्यक्ष उदय बहादुर, पूर्व पंसस गौतम मेहता आदि में घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया़ साथ ही पीड़ितों को नियमानुकूल सरकारी सहायता मिलने का अश्वासन दिया़