17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महात्मा ने सद‍्विचारों को आत्मसात करने का किया आह्वान

सुपौल : सदर प्रखंड अंतर्गत मुंगराड़ गांव में चल रहे तीन दिवशीय भगैत महासम्मेलन का समापन सोमवार को पूरे विधि विधान के साथ किया गया़ मौके पर प्रसिद्ध भगैत गायक परमारंद एवं दिपेंद्र पंजियार द्वारा गीत गाकर किया गया़ सम्मेलन के आखिरी दिन प्रवचन करते महात्मा विशेश्वर यादव ने कहा कि पिछले तीन युगों से […]

सुपौल : सदर प्रखंड अंतर्गत मुंगराड़ गांव में चल रहे तीन दिवशीय भगैत महासम्मेलन का समापन सोमवार को पूरे विधि विधान के साथ किया गया़ मौके पर प्रसिद्ध भगैत गायक परमारंद एवं दिपेंद्र पंजियार द्वारा गीत गाकर किया गया़ सम्मेलन के आखिरी दिन प्रवचन करते महात्मा विशेश्वर यादव ने कहा कि पिछले तीन युगों से यज्ञ का प्रचलन है़ बावजूद चारों तरफ कदाचार और अशांति का माहौल व्याप्त है़ जिसका मूल कारण है कि पिछले युगों मे लोग किसी यज्ञ के अवसर पर संत या महापुरूषों के विचारों को जीवन में आत्मसात कर उसका लाभ उठाते थे लेकिन वर्तमान युग में लोग यज्ञ स्थल पर सिर्फ औपचारिकताऐं पूरी करने जाते है़ जिसका प्रतिफल है कि आज लोगों को यज्ञ का पूर्ण लाभ नही मिल पाता है़

महात्मा ने कहा कि लोगों को हमेशा इस बात का ख्याल रखना चाहिये कि, हम जो भी शुभ या अशुभ कार्य करते है उसका प्रतिफल हमें खुद ही भोगना पड़ेगा़ इसिलिए लोगों को अपने जीवन में हमेशा अच्छे कार्य करना चाहिये़ महात्मा ने लोगों से निवेदन करते कहा कि यज्ञ के दौरान यहां से उन्हें जो भी सदविचार प्राप्त हुआ है उसे अपने जीवन में उतारें तथा उसके अनुरूप सदकर्म करें. तभी यज्ञ की सार्थकता शाबित होगी़ उन्होनें भगवान धर्मराज को दयालु बताते कहा कि भगवान भक्तों के लिए सर्व सुलभ है़ जो भी इनकी भक्ति आस्था और विश्वास के साथ करतें है,उनकी मनोकामना निश्चित तौर पर पूरी होती है़ कार्यक्रम का संचालन अशोक मानव ने किया ,भगैत समाप्ति के बाद यज्ञ स्थल पर भंडारा का आयोजन भी किया गया़ समापन के मौके पर लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामना भी दी़ कार्यक्रम को सफल बनाने में श्याम सुंदर यादव, जवाहर यादव, शिव नारायण साह, रविंद्र यादव, राम प्रकाश कुमार आदि ने सराहनीय योगदान दिया़ मौके पर बड़ी संख्या में स्त्री व पुरूष श्रद्धालु मौजूद थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें