छातापुर : थाना क्षेत्राधीन छातापुर, भीमपुर व बलुआ थाना पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत रविवार की रात अलग अलग स्थानों पर छापेमारी की गयी. जहां आधा दर्जन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेजा गया. छातापुर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार मिश्र के अनुसार हत्या मामले में दर्ज नामजद अभियुक्त राजवाड़ा निवासी वलि मोहम्मद व मो इनसार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.
वहीं बलुआ थानाध्यक्ष सुरेश कुमार राम के अनुसार थाना कॉड संख्या 34/16 के नामजद विशनपुर शिवराम निवासी शुभकलाल मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेजा है. जबकि भीमपुर थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार चौहान ने बताया कि कोर्ट से निर्गत वारंट के आधार पर बेलागंज निवासी राजकुमार मुखिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.