प्राथमिकी दर्ज, हो रही छानबीन
Advertisement
गृहस्वामी को बंधक बना कर की लूट
प्राथमिकी दर्ज, हो रही छानबीन सिमराही : राघोपुर थाना क्षेत्र स्थित सिमराही पंचायत के वार्ड नंबर दस निवासी महिंद्र दास के घर मंगलवार रात अपराधियों ने गृह स्वामी को बंधक बना कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. पीडि़त ने बताया कि अपराधियों ने उनके आवासीय परिसर में लगे घेराव को उखाड़ कर घर में […]
सिमराही : राघोपुर थाना क्षेत्र स्थित सिमराही पंचायत के वार्ड नंबर दस निवासी महिंद्र दास के घर मंगलवार रात अपराधियों ने गृह स्वामी को बंधक बना कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. पीडि़त ने बताया कि अपराधियों ने उनके आवासीय परिसर में लगे घेराव को उखाड़ कर घर में प्रवेश किया.
इसके साथ ही उनको बंधक बना लिया. इसके बाद घर से नकद सहित हजारों रुपये मूल्य का जेवरात लेकर फरार हो गया. पीडि़त के आवेदन पर राघोपुर पुलिस ने थाना कांड संख्या 19/16 दर्ज कर छानबीन प्रारंभ कर दी है. थाना को दिये आवेदन में गृह स्वामी ने बताया है कि 25 जनवरी की रात सपरिवार खाना खा कर सभी अपने-अपने कमरे में सो रहे थे. देर रात करीब आधा दर्जन से अधिक हथियार से लैस अपराधियों ने उनके घर में प्रवेश किया.
इसके बाद बंधन बना कर घटना को अंजाम दिया. शोर गुल सुनने पर आस पड़ोस के लोगों ने राघोपुर थाना को मोबाइल पर घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने घटनास्थल पर सदलबल पहुंचे, लेकिन तब तक सभी अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गये थे. गृह स्वामी का बयान लेने के बाद थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाबत एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
उन्होंने बताया कि घने कोहरे के कारण रात के समय गश्ती में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने घने कोहरा का लाभ उठा कर घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने घटना के पीछे स्थानीय लोगों का हाथ होने की आशंका जाहिर की. कहा जल्द ही इस घटना का उदभेदन कर लिया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement