20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले व सूबे के विकास के प्रति सरकार प्रतिबद्ध : अब्दुल गफूर

सुपौल : जिले के प्रभारी व बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो अब्दुल गफूर ने भाईचारा, निष्ठा व आपसी सहयोग के साथ सुपौल के चतुर्दिक विकास का आह्वान किया है.गणतंत्र दिवस के अवसर पर वे गांधी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह को संबोधित कर रहे थे. झंडोत्तोलन के बाद मंत्री ने सबसे पहले महात्मा […]

सुपौल : जिले के प्रभारी व बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो अब्दुल गफूर ने भाईचारा, निष्ठा व आपसी सहयोग के साथ सुपौल के चतुर्दिक विकास का आह्वान किया है.गणतंत्र दिवस के अवसर पर वे गांधी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह को संबोधित कर रहे थे. झंडोत्तोलन के बाद मंत्री ने सबसे पहले महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू, डाॅ भीम राव अांबेडकर, मौलाना अबुल कलाम आजाद जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते उन्हें नमन किया.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्व हमें देश पर प्राण न्यौछावर होने वाले वीरों की याद दिलाता है. इसके साथ ही एकता की भावना व जागरूक रहने की प्रेरणा भी देता है. जिले में चल रही विकास योजनाएं व उपलब्धियों का ब्यौरा देते हुए मंत्री ने बताया कि सुपौल जिला निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है. शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक कल्याण व अन्य क्षेत्रों में काफी प्रगति हुई है.

जननी शिशु सुरक्षा योजना के तहत 14 एंबुलेंस परिचालित हैं. दिसंबर माह तक 36 हजार 547 प्रसूताओं को लाभान्वित किया गया है. सदर अस्पताल में किडनी रोगियों के इलाज के लिए डायलीसिस की व्यवस्था की गयी है. राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 1035, इंदिरा आवास के तहत 88 हजार 846 , नि:शक्तता पेंशन योजना अंतर्गत 177, लक्ष्मी बाई योजना के तहत 6991, विधवा पेंंशन के तहत 12 हजार 793, मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 17, कन्या विवाह योजना अंतर्गत 05 हजार 766, इंदिरा आवास ऑन लाइन आवेदन के तहत 02 हजार 685 लोगों को लाभान्वित किया गया है.

ऑपरेशन भूमि दखल दिहानी के तहत 1001 लाभुकों को एवं भूमिहीन बसेरा कार्यक्रम के तहत 02 हजार 689 लाभुकों को 70.33 एकड़ जमीन सरकार द्वारा खरीद कर उपलब्ध करायी गयी है. 1663 वास रहित परिवार लाभान्वित हुए हैं. अनुसूचित जाति/जनजाति के 53 हजार छात्र-छात्राओं के बीच कुल 05.49 करोड़ रुपये का वितरण किया गया.

मनरेगा योजना अंतर्गत चयनित 04 हजार 894 योजना में से 08 सौ योजना पूर्ण हो गयी है. शेष का कार्य जारी है. बालिका पोशाक योजना के तहत 36 हजार 544 एवं नैपकीन योजना के तहत 54 हजार 638 छात्राएं लाभान्वित हुई हैं. दो प्रखंडों में बालिका छात्रावास का निर्माण किया गया है.

मंत्री ने कहा कि जिले के साथ सूबे के विकास के प्रति राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. योजना का लाभ लोगों तक शत प्रतिशत पहुंचे एवं कार्यपालिका के प्रति लोगों का विश्वास बढ़े, इसके प्रति ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने स्वच्छ व सुंदर सुपौल के निर्माण के लिए लोगों से सहयोग का आह्वान किया.

इस अवसर पर पिपरा विधायक यदुवंश कुमार यादव, डीएम बैद्यनाथ यादव, एसपी डाॅ कुमार एकले, जिप अध्यक्ष अंजू देवी, नप के उप मुख्य पार्षद रमेंद्र कुमार रमण, एसडीओ एनजी सिद्दीकी, एसडीपीओ वीणा कुमारी सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि व स्थानीय नागरिक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें