20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नमन . भाजपा ने धूमधाम से मनायी जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती

सादगी के प्रतिमूिर्त थे कर्पूरी जी सुपौल : भाजपा अतिपिछड़ा मंच के तत्वावधान में पूर्व मुख्यमंत्री जन नायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती रविवार को स्थानीय पब्लिक लाइब्रेरी एंड क्लब परिसर में धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत प्रदेश व जिला स्तरीय कई नेता […]

सादगी के प्रतिमूिर्त थे कर्पूरी जी

सुपौल : भाजपा अतिपिछड़ा मंच के तत्वावधान में पूर्व मुख्यमंत्री जन नायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती रविवार को स्थानीय पब्लिक लाइब्रेरी एंड क्लब परिसर में धूमधाम से मनायी गयी. कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत प्रदेश व जिला स्तरीय कई नेता शामिल हुए. कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पूर्व डिप्टी सीएम श्री मोदी समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.
अति पिछड़ा मंच के जिलाध्यक्ष राम कुमार राय की अध्यक्षता एवं भाजपा जिला महा मंत्री रणधीर ठाकुर के संचालन में आयोजित समारोह के प्रारंभ में जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर द्वारा स्वागत भाषण दिया गया. समारोह के दौरान वक्ताओं ने जन नायक स्वर्गीय ठाकुर के व्यक्तित्व एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला.
समारोह को संबोधित करते पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री मोदी ने कहा कि अल्प अवधि में स्व ठाकुर ने अपने मुख्यमंत्रित्व काल में जो कार्य किया, उसे भुलाया नहंी जा सकता. स्वर्गीय ठाकुर को महापुरुष की संज्ञा देते उन्होंने उनके सादगी भरे जीवन की चर्चा की. कहा कि वर्तमान हालात में जहां अधिकांश राजनेता सत्ता में कुछ वर्ष रह कर करोड़पति बन जाते हैं वहीं स्वर्गीय ठाकुर के मरणोपरांत उनके खाते में मात्र 250 रुपये जमा थे.
गरीब व अति पिछड़ों के उत्थान हेतु उन्होंने आरक्षण लागू करने में बड़ी भूमिका निभायी. सरकारी नौकरी में जो पिछड़ों व अति पिछड़ों को आरक्षण मिला , वह स्वर्गीय ठाकुर व कैलाश पति मिश्र की ही देन है. श्री मोदी ने अन्य राजनीतिक दलों पर अति पिछड़ों की उपेक्षा का आरोप लगाया.
24 को पटना में जयंती पर होगा भव्य कार्यक्रम
श्री मोदी ने बताया कि 24 जनवरी को भाजपा द्वारा पटना के एसके मेमोरियल हॉल में कर्पूरी जयंती का भव्य आयोजन किया जायेगा. अति पिछड़ा मंच के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार चंद्र वंशी ने स्वर्गीय ठाकुर को राजनीति के साथ ही सामाजिक व सांस्कृतिक लड़ाई का योद्धा बताया. कहा कि पिछड़ों को सबल बनाने में भाजपा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.
पूर्व सांसद विश्व मोहन कुमार, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना , दीनबंधु प्रसाद यादव, पूर्व एमएलसी कामेश्वर चौपाल, पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष प्रधान आदि ने भी समारोह को संबोधित किया. समारोह के प्रारंभ में आगत अतिथियों का पाग-चादर व फूल -माला देकर स्वागत किया गया.
इस अवसर पर उपाध्यक्ष मनोज पाठक, प्रो बैद्यनाथ भगत, रमन कुमार चंद, रामोतार गुप्ता, गिरीश चंद ठाकुर, सुरेंद्र नारायण पाठक, सरिता मिश्रा, पूनम ठाकुर, ओम प्रकाश गुप्ता, अनिल भगत, दिलीप सिंह, प्रदीप सिंह मुन्ना, राघवेंद्र झा, वीणा देवी, श्याम पोद्दार, सरोज झा, बलराम कामत, प्रभाष चंद्र मंडल, मिथिलेश राय आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें