19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपीओ ने प्रधान से मांगा स्पष्टीकरण

डीपीओ ने प्रधान से मांगा स्पष्टीकरणपिपरा. प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय विसनपुर के निरीक्षण के क्रम में प्राप्त अनियमितता के बाबत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एमडीएम) चंद्र मौलेश्वर कुमार ने प्रधानाध्यापक दर्क्षाजहां खानम को तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. इस बाबत जारी पत्र में डीपीओ एमडीएम श्री कुमार ने कहा है कि […]

डीपीओ ने प्रधान से मांगा स्पष्टीकरणपिपरा. प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय विसनपुर के निरीक्षण के क्रम में प्राप्त अनियमितता के बाबत जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एमडीएम) चंद्र मौलेश्वर कुमार ने प्रधानाध्यापक दर्क्षाजहां खानम को तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है. इस बाबत जारी पत्र में डीपीओ एमडीएम श्री कुमार ने कहा है कि संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होने की स्थिति में गवनित खाद्यान्न एवं वसूली की कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि डीपीओ श्री कुमार द्वारा पांच जनवरी को उक्त विद्यालय का निरीक्षण किया गया था. इस दौरान दो शिक्षक अनुपस्थित पाये गये थे. छात्रों की उपस्थिति 88 थी, जबकि विद्यालय में छात्रों की औसत उपस्थिति 228 है. पंजी निरीक्षण के क्रम में खाद्यान्न की मात्रा 947 किलो ग्राम दर्ज पाया गया, जबकि भंडार गृह में 1025 किलो चावल उपलब्ध था. यह जाहिर करता है कि छात्रों की फर्जी उपस्थिति दर्ज कर एमडीएम के खाद्यान्न व राशि का गबन किया जाता है. निरीक्षण के क्रम में विद्यालय द्वारा डीपीओ को रसोइया भुगतान पंजी, कैश बुक एंव अभिश्रव आदि अवलोकन के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया. डीपीओ श्री कुमार ने प्रधानाध्यापक को जून से दिसंबर माह तक की पंजी उपलब्ध कराने के साथ तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश जारी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें