पिपरा : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव सह कार्यपालक पदाधिकारी राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार पटना के निर्देश पर जिलाधिकारी द्वारा गठित छापामारी दल ने सोमवार को बाजार स्थित मेडिकल दवा की दुकान पर छापेमारी किया गया. जिसमें बिना लाइसेंस के दवा दुकान चला रहे दवा व्यवसायी संजीव कुमार साह को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जिला अनुज्ञापन पदाधिकारी विजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में छापा दल द्वारा उक्त दवा व्यवसायी की दुकान से 50 विभिन्न प्रकार की दवाइयां भी जब्त की गयी है. साथ ही दो संदिग्ध औषधि को जांच के लिए नमुना के तौर पर लिया गया है. गिरफ्तार दवा व्यवसायी श्री साह के विरुद्ध औषधि एवं प्रशाधन सामग्री अधिनियम के तहत थाना में कांड संख्या 206/15 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया है. जांच टीम में औषधि निरीक्षक पंकज कुमार वर्मा, दीपक कुमार, वरीय उपसमाहर्ता सुशील कुमार व अरुण कुमार शामिल थे.