13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने दम पर बना दी सड़क

छातापुर : प्रखंड स्थित घीवहा पंचायत के वार्ड नंबर छह के लोगों ने सड़क निर्माण को लेकर निजी जमीन का दान किया है. साथ ही विभागीय उदासीनता के कारण लोगों ने स्वयं श्रमदान कर कच्ची सड़क बना कर मिसाल पेश की है. मालूम हो कि मुख्य सड़क एसएच 91 से बस्ती तक आवागमन को लेकर […]

छातापुर : प्रखंड स्थित घीवहा पंचायत के वार्ड नंबर छह के लोगों ने सड़क निर्माण को लेकर निजी जमीन का दान किया है. साथ ही विभागीय उदासीनता के कारण लोगों ने स्वयं श्रमदान कर कच्ची सड़क बना कर मिसाल पेश की है. मालूम हो कि मुख्य सड़क एसएच 91 से बस्ती तक आवागमन को लेकर एक अदद पहुंच पथ की आवश्यकता थी.

इसे लेकर स्थानीय लोगों ने जन प्रतिनिधियों को इस दिशा में पहल कर समस्या से निजात दिलाने की मांग की थी. पर, जन प्रतिनिधियों की निष्क्रियता को देखते हुए ग्रामीणों ने स्थानीय सहयोग व श्रमदान कर कार्य को संपन्न करने का बीड़ा उठाया. 12 सौ फिट सड़क का किया निर्माण विभाग व जन प्रतिनिधियों द्वारा सड़क निर्माण कार्य नहीं कराये जाने पर स्थानीय लोगों ने सामूहिक सहयोग इकट्ठा कर 12 सौ फिट कच्ची सड़क बना कर आवागमन के साधन को सुलभ किया है.

वार्डवासियों ने बताया कि जनप्रतिनिधि सामूहिक विकास को छोड़ अपना विकास करने में लगे हुए हैं. इस कारण लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. सड़क निर्माण के बाद अब बाइक व चार पहिया वाहन से भी लोग आवागमन कर सकेंगे. सड़क निर्माण से पूर्व इस बस्ती वासी सहित अन्य लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही थी.

खासकर बरसात के दिनों में इस बस्ती के आसपास जल जमाव की स्थिति बनी रहती थी. शादी विवाह या किसी आयोजन के मौके पर लोगों के सामने विकट समस्या उत्पन्न हो जाती थी. हालांकि इस मामले में अब भी एक मात्र जमींदार की असहमति के कारण सड़क के दोनों हिस्से पर समस्या बनी हुई है. वहीं एसएच 91 के समीप बनायी गयी कच्ची सड़क के किनारे उक्त जमींदार अपनी जमीन होने की दावेदारी कर लोगों के निर्माण कार्य के उम्मीदों पर ग्रहण लगा रहे हैं.

हालांकि बस्तीवासियों ने सरकारी जमीन रहने का दावा कर मिट्टी करण का कार्य कर लिया है. साथ ही कच्ची सड़क को मुख्य सड़क से जोड़ लिया है. सड़क के दूसरी तरफ उक्त जमींदार की निजी भूमि भी है. बताया कि बस्ती के लोगों द्वारा उक्त स्थल के लिए जमींदार से वार्ता कर सहमति बनाने का प्रयास किया जा रहा है. अधिकतर भूदाता गरीब परिवार केबस्ती तक पहुंच पथ के लिए बनायी गयी सड़क में जमीन दान करने वालों में अधिकतर भू दाता गरीब परिवार से आते हैं.

जिन्हें मात्र बसोवास के लिए ही जमीन है. बावजूद इसके सड़क निर्माण के लिए दिलेरी दिखाते हुए उन सभी ने अपने घरों को किनारे कर सड़क निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध करायी.

जमीन उपलब्ध होने के साथ ही सड़क निर्माण के लिए श्रमदान करने वालों में कुन्दन यादव, विजय चौधरी, विजेंद्र चौधरी, बासदेव पासवान, भूमी यादव, किशन यादव, सुरेशलाल पासवान, रूबेन यादव, बालेश्वर साह, विजय शर्मा, रामेश्वर यादव, देवनारायण चौधरी, विंदो पासवान, संतोष पासवान, श्रीराम पासवान, मनोज पासवान के नाम शामिल हैं. बब्लू पाठक व मनोज मिश्रा सहित स्थानीय युवाओं की भी सड़क निर्माण में सराहनीय भूमिका रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें