मरौना : थाना क्षेत्र के घोघड़रिया पंचायत स्थित खोखनाहा गांव से शनिवार की रात 15 वर्षीया नाबालिग रेखा कुमारी (काल्पनिक नाम) के अपहरण का मामला सामने आया है. इस बाबत लड़की के पिता लखन मुखिया ने रविवार को थाने में आवेदन देकर उसकी बरामदगी की गुहार लगायी है.
थाना में दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि शनिवार की संध्या उनकी पुत्री शौच के लिए घर से बाहर गयी थी. इसी दौरान गांव के सतन मुखिया के पुत्र राजेंद्र मुखिया व उसके परिजनों ने मिल कर लड़की को अगवा कर लिया. थानाध्यक्ष विमल कुमार मंडल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
प्रथम द्रष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है. वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि लड़की की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है. शीघ्र ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.