समाज के लिए कोढ़ है मद्यपान: हारुण फोटो – 15,16,17कैप्सन – समारोह को संबोधित करते डीएम, बच्चों को पुरस्कृत करते उप सभापति व उपस्थित अधिकारी व अन्य प्रतिनिधि, सुपौल मद्य निषेध दिवस के अवसर पर गुरुवार को समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में जिला पदाधिकारी एम रामचंद्रु डू की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सह बिहार विधान परिषद के उप सभापति मो हारूण रसीद भी शरीक हुए. मौके पर शराब से होने वाली हानि एवं मद्य पान की बढ़ती कुरीति पर चर्चा की गयी. वक्ताओं ने शराब को सभी फसाद का जड़ बताया. कहा कि इसके सेवन से ना सिर्फ शारीरिक व आर्थिक बल्कि समाज व राष्ट्र का भी नुकसान होता है. कहा कि नशे की वजह से अपराध भी बढ़ता है. लिहाजा इस पर अंकुश लगाना निहायत जरूरी है. मद्य पान पर रोक लगाने हेतु हो रही पहल : हारूण विधान परिषद के उप सभापति श्री रसीद ने अपने संबोधन में मद्य पान को समाज का कोढ़ बताया. उन्होंने कहा कि इस पर रोक लगाने हेतु मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पहल की जा रही है कहा कि शराब बंदी के लिए सरकार द्वारा रूप रेखा तैयार की जा रही है. इसमें समाज के सभी वर्गों का सहयोग आवश्यक है. उन्होंने अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए प्रशासन को सजग रहने को कहा. साथ ही उत्पाद विभाग द्वारा की गयी छापेमारी की देखरेख के लिए डीएम से आग्रह किया. उन्होंने बताया कि शराब से होने वाले नुकसान को विद्यालय के पाठ्यक्रम में शामिल प्रयास किया जायेगा. श्री रसीद ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से विद्यालय में प्रार्थना के बाद बच्चों को शराब के दुष्प्रभाव के संबंध में बताने का भी अनुरोध किया. अनेक रोगों का कारण है शराब: डीएम डीएम श्री डू ने शराब से शरीर के विभिन्न अंगों को होने वाली हानि के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया. कहा कि शराब से किडनी, लीवर, हृदय, मस्तिष्क, आंख आदि अंगों का नुकसान होता है. साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठा भी धूमिल होती है. उन्होंने मद्यपान से होने वाली क्षति के प्रति लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया. विभागीय उदासीनता से बढ़ रहा संकट समारोह में बोलते हुए सुपौल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य डॉ उमेश प्रसाद ने कहा कि उनके गांव बसहा में शराब की हो रही अवैध बिक्री पर रोक लगाने को लेकर एक वर्ष पूर्व इसी समारोह में उन्होने आग्रह किया था. लेकिन उत्पाद विभाग द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी. मेला सचिव युगल किशोर अग्रवाल ने भी शहर में हो रही शराब की अवैध बिक्री एवं विभागीय उदासीनता पर चिंता जाहिर किया. गणपतगंज के रविंद्र कुमार चौधरी ने सरकार की दोहरी नीति पर चोट किया. कहा कि एक ओर मद्य निषेध दिवस मनाया जाता है. दूसरी ओर गांव गांव में शराब की दुकान खोले जा रहे हैं. श्री चौधरी ने शराब मुक्त गांव व टोले को पुरस्कृत कर शराब बंदी की दिशा में लोगों को प्रोत्साहित करने का सुझाव दिया. डीईओ मो जाहिद हुसैन, डीपीओ राघवेंद्र प्रसाद सिंह, चंद्र मौलेश्वर यादव, दिनेश्वर लाल यादव, सिविल सर्जन डॉ रामेश्वर साफी, डा सी के प्रसाद आदि ने भी समारोह को संबोधित किया. मौके पर मद्य निषेध को लेकर विद्यालय स्तर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में अव्वल आये छात्र – छात्राओं को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर डीडीसी हरिहर प्रसाद, एडीएम अरुण कुमार, एडीएम आपदा अरुण प्रकाश, डीपीआरओ बी के लाल, सुशील कुमार, अरुण कुमार, सदर एसडीओ एन जी सिद्दीकी, बीडीओ आर्य गौतम आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
समाज के लिए कोढ़ है मद्यपान: हारुण
समाज के लिए कोढ़ है मद्यपान: हारुण फोटो – 15,16,17कैप्सन – समारोह को संबोधित करते डीएम, बच्चों को पुरस्कृत करते उप सभापति व उपस्थित अधिकारी व अन्य प्रतिनिधि, सुपौल मद्य निषेध दिवस के अवसर पर गुरुवार को समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में जिला पदाधिकारी एम रामचंद्रु डू की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement