19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भवन उद्घाटन को लेकर अधिवक्ताओं ने जतायी नाराजगी

भवन उद्घाटन को लेकर अधिवक्ताओं ने जतायी नाराजगी फोटो-16कैप्सन- विरोध प्रदर्शन करते अधिवक्ता.प्रतिनिधि, निर्मली विधिज्ञ संघ के अधिवक्ताओं ने गुरुवार को विधिज्ञ संघ भवन के सामने नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के विरोध में जम कर प्रदर्शन किया. आक्रोशित अधिवक्ताओं का कहना था कि अध्यक्ष रामलखन प्रसाद यादव द्वारा उद्घाटित विधिज्ञ संघ भवन का पुन: उद्घाटन […]

भवन उद्घाटन को लेकर अधिवक्ताओं ने जतायी नाराजगी फोटो-16कैप्सन- विरोध प्रदर्शन करते अधिवक्ता.प्रतिनिधि, निर्मली विधिज्ञ संघ के अधिवक्ताओं ने गुरुवार को विधिज्ञ संघ भवन के सामने नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के विरोध में जम कर प्रदर्शन किया. आक्रोशित अधिवक्ताओं का कहना था कि अध्यक्ष रामलखन प्रसाद यादव द्वारा उद्घाटित विधिज्ञ संघ भवन का पुन: उद्घाटन करा कर सांसद को अपमानित किया गया है. संघ भवन का उद्घाटन संघ के निवर्तमान अध्यक्ष रोशन कुमार गुप्ता द्वारा पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार द्वारा करवाया गया था. इसे संघ के वर्तमान अध्यक्ष ने सांसद रंजीत रंजन को बगैर जानकारी दिये दोबारा उद्घाटन करा लिया. इस तरह की कार्रवाई से नाराज अधिवक्ता संघ के सदस्यों ने बताया कि जब तक इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया जायेगा, तब तक आंदोलन चलता रहेगा. आक्रोशित अधिवक्ताओं में संघ के पूर्व अध्यक्ष सूर्यनारायण कामत, निवर्तमान अध्यक्ष रोशन कुमार गुप्ता, वरीय अधिवक्ता आमोद कुमार सिंह, निवर्तमान महासचिव सत्यनारायण मंडल, वीरेंद्र कुमार विमल, ललित कुमार आदि का कहना है कि बुधवार को बार एंड बेंच के मिलन समारोह के अवसर पर सांसद सह लोकसभा में विधि एवं न्याय समिति की सदस्य श्रीमती रंजीता रंजन ने विधिज्ञ संघ भवन का फीता काट कर उद्घाटन किया था, जो अनुचित है. क्योंकि पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार कुमार के ऐच्छिक कोष से भवन का निर्माण कराया गया था. इसका उद्घाटन पहले ही निवर्तमान अध्यक्ष द्वारा कर दिया गया था. इस संबंध में विधिज्ञ संघ व अधिवक्ताओं की बैठक भी नहीं बुलायी गयी. आनन-फानन में दोबारा उद्घाटन कर दिया गया. इसके विरोध में आंदोलन किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें