20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताला व ग्रील तोड़ लाखों का सामान उड़ाया

ताला व ग्रील तोड़ लाखों का सामान उड़ाया फोटो – 2कैप्सन- घर के अंदर बिखरा सामानप्रतिनिधि, सुपौल जिले भर में आये दिन चोरी की घटना में निरंतर बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बाइक चोरी हो या घरों का ताला तोड़ कर हो रही चोरी. पुलिस प्रशासन की लापरवाही ही कही जा सकती है. शुक्रवार […]

ताला व ग्रील तोड़ लाखों का सामान उड़ाया फोटो – 2कैप्सन- घर के अंदर बिखरा सामानप्रतिनिधि, सुपौल जिले भर में आये दिन चोरी की घटना में निरंतर बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बाइक चोरी हो या घरों का ताला तोड़ कर हो रही चोरी. पुलिस प्रशासन की लापरवाही ही कही जा सकती है. शुक्रवार की देर रात मुख्यालय के वार्ड नंबर चार स्थित सरकार के काबीना मंत्री सह नव निर्वाचित स्थानीय विधायक के आवास के समीप सतीश कुमार के घर का ताला व ग्रील की कुंडी तोड़ कर अज्ञात चोरों ने नकदी सहित अन्य सामग्रियों चुरा लिया. पीड़ित श्री कुमार ने बताया कि बताया कि वे शुक्रवार को अपने गांव मौजहा गये हुए थे. शनिवार के सुबह वार्ड नंबर चार स्थित अपने घर पहुंचे तो देखा कि घर के मुख्य द्वार पर लगा ग्रील से ताला गायब है और ग्रील की कुंडी टूटा हुआ है. बताया कि ग्रील के भीतर प्रवेश करने के साथ ही घर में रखे सामग्री को तितर बितर अवस्था में पाया. साथ ही घर से टीवी, लेपटॉप, गैस सिलिंडर, एटीएम व क्रेडिट कार्ड सहित अन्य सामग्री घर से गायब था. साथ ही चोरों ने 32 हजार नकदी सहित सोने की दो चेन, एक मंगल सूत्र, छह अंगूठी, तीन जोड़ी पायल सहित 15 साड़ी व तीन सूट की भी चोरी की गयी है. चोरी की घटना सुनते ही आस पड़ोस के लोगों का जुट गये. इस दौरान श्री कुमार ने इसकी सूचना सदर थाना को दी.सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया है. साथ ही श्री कुमार ने चोरी हुई सामग्रियों को आवेदन में अंकित कर थाना को देकर बरामदगी की गुहार लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें