13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्मी लालटेन व तीर से नहीं कमल के साथ आती हैं : स्मृति ईरानी

सुपौल : लक्ष्मी लालटेन लेकर नहीं आती हैं और न ही हाथ में तीर लेकर. लक्ष्मी जब भी आती हैं, तो कमल पर आती हैं. इस लिए लक्ष्मी को अपने घर में लाने के लिए कमल को चुनिये. उक्त बातें केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को स्थानीय आइटीआइ मैदान में कहीं. श्रीमती […]

सुपौल : लक्ष्मी लालटेन लेकर नहीं आती हैं और न ही हाथ में तीर लेकर. लक्ष्मी जब भी आती हैं, तो कमल पर आती हैं. इस लिए लक्ष्मी को अपने घर में लाने के लिए कमल को चुनिये. उक्त बातें केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को स्थानीय आइटीआइ मैदान में कहीं.

श्रीमती ईरानी भाजपा प्रत्याशी किशोर कुमार मुन्ना के समर्थन में आयोजित चुनाव सभा को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि जब देश की जनता ने प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को चुना तो महा गंठबंधन के नेताओं के पेट में दर्द होने लगा, लेकिन बिहार की जनता धन्यवाद की पात्र है कि उन्होंने भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बनने में मदद की. विरोधियों के अहंकार को चकनाचूर कर दिया.

पीएम श्री मोदी ने जन-धन योजना प्रारंभ की, ताकि दिल्ली का पैसा गरीब व पिछड़ों के खाते में सीधे तौर पर जमा किया जा सके. बैंकों को शून्य बैलेंस पर खाता खोलने का आदेश दिया गया, लेकिन लोगों ने दरियादिली दिखाते हुए खाते में 22 हजार करोड़ रुपये जमा कर मोदी पर विश्वास जताया. प्रधानमंत्री ने बिहार के लोगों के तीन सपने पढ़ाई, दवाई और कमाई को राज्य के अंदर ही पूरा करने का वादा किया है. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत गरीब,

महिला पिछड़े लोगों को 50 हजार से दस लाख तक बिना किसी गारंटी के ऋण सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है. श्रीमती ईरानी ने कहा कि भाजपा की सरकार बनी, तो लोगों को सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. उन्होंने सुपौल में भी इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेज खोलने का वादा किया.

महा गंठबंधन पर चोट करते हुए उन्होंने कहा कि पहले नीतीश कहते थे कि कांग्रेस की वजह से बिहार का विकास नहीं हो पा रहा है. लालू राज को जंगलराज की संज्ञा दी गयी थी. आज उसी नीतीश कुमार ने जंगलराज के प्रवर्तक लालू प्रसाद एवं टूजी व कॉमन वेल्थ जैसे घोटाले करने वाली कांग्रेस से हाथ मिला लिया है और उनके साथ सरकार बना कर विकास की बात कर रहे हैं.

लालू के साथ सरकार बना कर बिहार में बहार नहीं बल्कि आतंक का राज ही लाया जा सकता है. श्रीमती ईरानी ने स्थानीय भाजपा प्रत्याशी किशोर कुमार मुन्ना को कृष्ण की संज्ञा देते कहा कि वे इस चुनाव में अहंकार रूपी कंस का सफाया करेंगे.

उन्होंने प्रत्याशी श्री मुन्ना को भारी मतों से जीताने का आह्वान किया. जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर की अध्यक्षता एवं प्रांतीय सदस्य विजय शंकर चौधरी के संचालन में सभा को बांका की पूर्व सांसद पुतुल देवी, विधान पार्षद सूरज नंदन कुशवाहा,

प्रत्याशी किशोर कुमार मुन्ना, पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष प्रधान, रामअवतार गुप्ता, बलराम कामत, अनिल कुमार सिंह आदि ने भी संबोधित किया. इस अवसर कार्यक्रम के संयोजक सुमन कुमार चंद, जगदीश प्रसाद मोहनका, रंजू झा, सरिता मिश्रा, गिरीश चंद्र ठाकुर,नसीम अहमद गुड्डू, सुशील यादव, श्याम पौद्दार, सुरेंद्र नारायण पाठक, डा शमशाद आलम, प्रकाश झा, ओम प्रकाश जायसवाल, ओम प्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें