दो तिहाई बहुमत से बनेगी एनडीए की सरकार : शाह कहा, देश के कई राज्यों के विकास के पीछे बिहार के युवाओं की अहम भूमिकानीतीश कुमार की आंखों पर अहंकार का चश्मा लगा हुआ हैफोटो -26, 27, 28कैप्सन- अमित शाह का स्वागत करते कार्यकर्ता, संबोधित करते अमित शाह व उपस्थित लोगप्रतिनिधि, सुपौलबिहार के नौजवान काफी मेहनती हैं. देश के कई राज्यों के विकास के पीछे बिहार के युवाओं की अहम भूमिका है] लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि जिन बिहारी युवाओं ने देश को समृद्ध किया उनके बिहार का विकास नहीं हो सका. हम ऐसे बिहार का निर्माण करना चाहते हैं, जहां के युवा अपने घर में रह कर बूढ़े मां-बाप की सेवा के साथ-साथ रोटी का भी जुगाड़ कर सकें. इसके लिए बिहार में परिवर्तन आवश्यक है. यह बातें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कहीं. श्री शाह पिपरा विधानसभा क्षेत्र के उच्च विद्यालय किसनपुर ग्राउंड में पार्टी प्रत्याशी विश्वमोहन कुमार के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा कि अभी तक के रुझान से यह स्पष्ट हो गया है कि राज्य में दो तिहाई बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनेगी. कहा कि 08 तारीख को नीतीश कुमार अंतिम बार मुख्यमंत्री आवास से निकल कर राज्य भवन जायेंगे और राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपेंगे. उन्होंने कहा कि मैं जिस राज्य से आता हूं वहां पानी के लिए 1200 फिट नीचे जाना पड़ता है, लेकिन बिहार में 20 फीट नीचे पानी उपलब्ध है. देश में सबसे अधिक उपजाऊ भूमि बिहार की है. बावजूद बिहार विकास के मामले में सभी राज्यों से पीछे है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान कहा था कि वे बिहार का विकास करना चाहते हैं. डेढ़ साल के भीतर बिहार के विकास के लिए 01 लाख 65 हजार करोड़ का पैकेज दिया. लेकिन लालू व नीतीश कह रहे हैं कि हमें मदद नहीं चाहिए. नीतीश बाबू यह आपके लिए नहीं, बल्कि बिहार के युवाओं के लिए दिया गया है. जिस पर उनका अधिकार है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के आंखों पर अहंकार का चश्मा लगा हुआ है. ये लोग कहते हैं कि भाजपा आयेगी तो आरक्षण को खत्म कर देगी. भाजपा आरक्षण का समर्थक है. पिछड़ों और दलितों का आरक्षण कोई खत्म नहीं कर सकता. श्री शाह ने कहा कि लालू जी कहते हैं कि यह लड़ाई अगड़ा और पिछड़ा की है. मैं कहता हूं कि यह लड़ाई अगड़ा बिहार और पिछड़ा बिहार की है. उन्होंने लालू प्रसाद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वर्षों से श्रवण कुमार की कहानी सुनी जा रही है, जिसने अपने बूढ़े व अंधे माता-पिता को कंधे पर लाद कर तीर्थ कराया था, लेकिन आज उल्टा हो रहा है. लालू जी अपने दोनों बेटों को कंधे पर बैठा कर राजनीतिक यात्रा करा रहे हैं, लेकिन मैं कहता हूं कि उनके दोनों बेटों को मीसा भारती व राबड़ी देवी की तरह घर में बैठना होगा. लालू जी उल-जुलूल बात कर रहे हैं. कभी कहते हैं कि कबूतर काटूंगा, कौवा काटूंगा, गरम पानी डाल कर चूहे को भगाऊंगा. इन सबसे विकास नहीं होने वाला है. उन्होंने लोगों से अपील की कि एक ओर एनडीए गंठबंधन है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई अन्य नेता हैं और दूसरी ओर स्वार्थ बंधन है जिसमें लालू, नीतीश, सोनिया और राहुल बाबा जैसे लोग हैं.आपको तय करना है कि आप किसे चुनते हैं. उन्होंने कोसी व बिहार के विकास के लिए भाजपा प्रत्याशियों को जीताने की अपील की. सभा को बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, यूपी के सह संगठन प्रभारी सत्येंद्र कुशवाहा, सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी, प्रत्याशी विश्वमोहन कुमार ने भी संबोधित किया. मंडल भाजपा अध्यक्ष दीपक कुमार दीप की अध्यक्षता एवं जिला महामंत्री रणधीर ठाकुर के संचालन में आयोजित सभा में जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष प्रधान, पूर्व विधायक दीनबंधु यादव, रामअवतार गुप्ता, सुरेंद्र नारायण पाठक, महामाया चौधरी, रघुनंदन साह, उदयानंद विश्वास, सुधीर राजहंस, अनंत गुप्ता, हम के जिलाध्यक्ष डाॅ अमन कुमार, लोजपा की शकुंतला प्रसाद आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
दो तिहाई बहुमत से बनेगी एनडीए की सरकार : शाह
दो तिहाई बहुमत से बनेगी एनडीए की सरकार : शाह कहा, देश के कई राज्यों के विकास के पीछे बिहार के युवाओं की अहम भूमिकानीतीश कुमार की आंखों पर अहंकार का चश्मा लगा हुआ हैफोटो -26, 27, 28कैप्सन- अमित शाह का स्वागत करते कार्यकर्ता, संबोधित करते अमित शाह व उपस्थित लोगप्रतिनिधि, सुपौलबिहार के नौजवान काफी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement