त्रिवेणीगंज : प्रखंड क्षेत्र के थलहा गढ़िया उत्तर पंचायत में बिजली की समस्या को लेकर युवकों ने मतदान के बहिष्कार का निर्णय लिया है. युवा संघ के नेतृत्व में युवकों ने पंचायत में बिजली नहीं, तो वोट नहीं की घोषणा की है. युवा संघ के युवकों द्वारा पंचायत में घूम- घूम कर सभी वार्डों की समस्या को लेकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है.
अधिसंख्य मतदाता भी युवकों के समर्थन में मतदान के बहिष्कार का मन बना रहे हैं. आक्रोशित यवकों का कहना है कि आजादी के बाद भी इस पंचायत के लोग ढिबरी युग में जीने को मजबूर हैं. चुनाव का वक्त आता है, तो दलों से जुड़े नेता आते हैं और पंचायत में बिजली लाने का वादा कर वोट ले कर चले जाते हैं. बाद में उनकी समस्या को कोई सुनने भी नहीं आते.
इसलिए ग्रामीण युवक युवा संघ बना कर इस समस्या को लेकर पंचायत के गांव-गांव व टोले-टोले में जा कर ग्रामीणों को अवगत करा रहे हैं. रविवार को भी इस अभियान के तहत जरैला गांव में ग्रामीणों ने बिजली नहीं तो वोट नहीं का निर्णय लिया. युवा संघ के अमरेंद्र कुमार अमर एवं ओमप्रकाश कुमार ने बताया की इस पंचायत के अगल-बगल की पंचायतों में बिजली की आपूर्ति की जा रही है, लेकिन थल्हा गढ़िया उत्तर के एक भी वार्ड में बिजली नहीं है.
पूरे पंचायत में मात्र जरैला गांव स्थित एक निजी मोबाइल टावर में विद्युत की आपूर्ति की जा रही है. ग्रामीण इस टावर की बिजली को देख कर ही संतोष कर रहे हैं. पंचायत के अन्य जगहों में शाम होते ही अंधेरे का साम्राज्य कायम हो जाता है. मौके पर मौजूद युवा संघ के जयप्रकाश ज्योति, सुजीत ठाकुर, बलजीत ठाकुर, विशाल कुमार, रंजीत कुमार, हीरालाल, शशि शंकर, हरिओम एलुकस पीटर आदि ने भी वोट बहिष्कार की घोषणा करते हुए प्रशासनिक अधिकारियाें व जनप्रतिनिधियों पर पंचायत की उपेक्षा एवं संवेदनहीनता का आरोप लगाया है.