17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देखरेख के अभाव में राजस्व कचहरी भवन जर्जर

फोटो-10कैप्सन- जर्जर कार्यालय भवन पिपरा (सुपौल). प्रखंड मुख्यालय स्थित राजस्व कचहरी भवन समुचित देखरेख के अभाव में काफी जर्जर हो चुका है. जिसके कारण दस्तावेज व संचिकाओं को सहेज कर रखने में राजस्व कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कचहरी में प्रखंड क्षेत्र के 16 में से 08 पंचायतों का लगान रसीद […]

फोटो-10कैप्सन- जर्जर कार्यालय भवन पिपरा (सुपौल). प्रखंड मुख्यालय स्थित राजस्व कचहरी भवन समुचित देखरेख के अभाव में काफी जर्जर हो चुका है. जिसके कारण दस्तावेज व संचिकाओं को सहेज कर रखने में राजस्व कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कचहरी में प्रखंड क्षेत्र के 16 में से 08 पंचायतों का लगान रसीद कटता है, जिसमें पिपरा , अमहा, रामपुर-राजपुर, बसहा, महेशपुर ठाढ़ी भवानीपुर, दुबियाही तथा दीना पट्टी पंचायत शामिल हैं. इन पंचायतों के जमीन संबंधित दस्तावेज व अन्य कागजात भी इसी भवन में रखा जाता है. भवन की स्थिति यह है कि हल्की बारिश के बाद ही जर्जर भवन की छत से पानी का रिसाव होने लगता है. लिहाजा इन दस्तावेज व अभिलेखों को कर्मचारी प्लास्टिक से ढ़क कर रखते हैं. इसके बावजूद अभिलेखों के नष्ट होने का खतरा बना रहता है. गौरतलब है कि हाल के दिनों में जमीनी विवाद में मारपीट व हत्या जैसे कई आपराधिक घटनाएं घटित हो चुकी है. ऐसे मे अभिलेखों के नष्ट हो जाने पर विवाद और भी अधिक बढ़ने की संभावना है. बावजूद इसके विभाग द्वारा भवन की मरम्मती अथवा नये भवन निर्माण की दिशा में प्रयास नहीं किया जा रहा है.वर्षों पूर्व जमींदारों द्वारा स्थापित इस राजस्व कचहरी को पांच कट्ठा जमीन उपलब्ध है, जिसमें अंचल कार्यालय से संबंधित बहू उपयोगी भवन का निर्माण किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें