जदिया : थाना क्षेत्र में एसएच पर लगातार हो रही लूट व हत्या के मद्देनजर पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. साथ हीं गश्ती भी तेज कर दी गयी है. पुलिस के इस पहल से आपराधिक घटनाओ में जहां कमी आयी है. वहीं अपराधियों की धड़ – पकड़ में भी इजाफा हुआ है.
पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान से 19 अप्रैल को पांडेयपट्टी से अगवा ट्रक से लुटे गये किराना समान को तमुआ निवासी रामचंद्र यादव के घर से बरामद करने में सफलता पायी है. वहीं इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
मामले में छह अपराधियों की तलाश जारी है. इसके अलावा स्थानीय गैस एजेंसी व कोरियापट्टी मंडल टोला के समीप से लूटी गई बाइक को भी बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है. जिसे पुलिस बड़ी सफलता मान रही है.थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव ने बताया कि अन्य कई मामलों के उद्भेदन भी शीघ्र हो सकते हैं.