प्रतिनिधि,सुपौलबिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी संघ के आह्वान पर बीएसएस कॉलेज शिक्षकेतर कर्मचारी संघ ने राज्य सरकार के समक्ष विभिन्न मांगों का इजहार कर उसे शीघ्र पूरा करने की मांग की है. इस बाबत सौंपे दस सूत्री मांगों के ज्ञापन में संघ ने कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय के न्यायादेश के आलोक में निर्गत राज्यादेश व परिनियम त्रुटिपूर्ण हैं. लिहाजा न्यायादेश के आलोक में कर्मियों के वेतन में वृद्धि की जाये, सहायक व पुस्तकालय अध्यक्षों का यूजीसी वेतनमान के तहत संकल्प निर्गत किया जाये, सरकारी कर्मचारियों की तरह शिक्षकेतर कर्मियों के एसीपी नियमावली में सुधार किया जाये, महाविद्यालय व विश्वविद्यालय कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति उम्र 62 से बढ़ा कर 65 वर्ष किया जाये, चतुर्थ वर्गीय सरकारी कर्मी की भांति शिक्षकेतर चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को उत्क्रमित वेतनमान एवं ग्रेड पे उपलब्ध कराया जाये, वर्ष 2014 के हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान हेतु अधिसूचना जारी की जाये, मगध एवं जेपी विश्वविद्यालय के सामंजित कर्मचारियों के वेतन भुगतान हेतु बजट में राशि का प्रावधान किया जाये, स्टाफिंग पैटर्न पर कार्यरत कर्मियों के सेवा के दौरान नियुक्ति के तिथि से करने हेतु विश्वविद्यालय को निर्देशित किया जाये तथा अनुकंपा पर बहाल कर्मियों के लिए अलग से पदों का सृजन किया जाये ताकि कर्मचारियों को आर्थिक बदहाली से उबारा जा सके. मांग करने वालों में संघ के अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद, सचिव श्याम सुंदर यादव, अजीत कुमार मिश्र, चंद्रभूषण प्रसाद सिंह, अखिल सिंह परमार, नवनीत कुमार, श्याम कुमार, मो इदरीश, प्रवीण कुमार, इंदिरा देवी, नारायण चौधरी, खोखन बहादुर, उपेंद्र यादव, अरुण मल्लिक, पांडु मिस्त्री एवं नत्थू पासवान शामिल हैं.
BREAKING NEWS
सरकार से मांगों को पूरा करने की मांग
प्रतिनिधि,सुपौलबिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी संघ के आह्वान पर बीएसएस कॉलेज शिक्षकेतर कर्मचारी संघ ने राज्य सरकार के समक्ष विभिन्न मांगों का इजहार कर उसे शीघ्र पूरा करने की मांग की है. इस बाबत सौंपे दस सूत्री मांगों के ज्ञापन में संघ ने कहा है कि सर्वोच्च न्यायालय के न्यायादेश के आलोक में निर्गत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement