जदिया : थाना क्षेत्र के गोविंदपुर स्थित जेबीसी नहर के समीप शुक्रवार को पुलिस ने एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया. मृत व्यक्ति की पहचान अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र के खुटहा बैजनाथपुर निवासी चमक लाल चौधरी के रूप में हुई है. पुलिस ने हत्यारोपी को भी गिरफ्तार किया है. उसी की निशानदेही पर शव बरामद किया गया. शव की पहचान मृत व्यक्ति के बड़े भाई पन्ना लाल चौधरी ने की. लाश को देखने से प्रतीत होता है कि गला रेत कर हत्या की गयी है.
हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है. चमक लाल 14 अप्रैल को मीट लाने लक्ष्मीपुर हाट गया था. इसके बाद से वह लापता था. काफी खोज-बीन के बाद उसका पता नहीं चलने पर पत्नी ने श्रीनगर थाने में मामला दर्ज कराया था, क्योंकि श्रीनगर थाना क्षेत्र से ही चमक लाल लापता हुआ था.
दर्ज प्राथमिकी में अपहरण व हत्या की आशंका जताते हुए लक्ष्मीपुर निवासी मनोज मेहता को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. श्रीनगर थानाध्यक्ष प्रसूनजय कुमार ने मनोज मेहता को गिरफ्तार कर लिया. मनोज की निशानदेही पर जदिया पुलिस ने गोविंदपुर नहर के साइफन के नीचे से शव को बरामद किया. थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद लाश को परिजनों को सुपुर्द कर दी गयी.