फोटो-01कैप्सन- एजेंसी खुलने का इंतजार करते उपभोक्ता प्रतिनिधि, वीरपुर घरेलू गैस के उपभोक्ताओं ने संजय गैस एजेंसी के मालिक संजय भारती पर गंभीर आरोप लगाते हुए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय को शिकायती पत्र भेजा है. मंत्री को लिखे पत्र में गैस एजेंसी द्वारा समय से गैस सिलिंडर आपूर्ति नहीं करने, होम डिलिवरी की सुविधा नहीं देने एवं उपभोक्ताओं के साथ दबंगता के पेश आने का आरोप लगाया गया है. वार्ड नंबर पांच के उपभोक्ता नंद किशोर प्रसाद ने आरोप लगाया कि एजेंसी संचालक द्वारा गैस सिलिंडर की कालाबाजारी की जाती है. इसका विरोध करने पर एजेंसी मालिक मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हैं. उपभोक्ता राम नरेश बैठा ने आरोप लगाया कि बुकिंग संख्या 58655225 द्वारा दो दिसंबर को बुकिंग करवायी गयी थी, लेकिन उन्हें गैस नहीं देकर किसी अन्य उपभोक्ता को दे दिया गया. एजेंसी के प्रोपराइटर संजय भारती ने कहा कि समय से सिलिंडर भरा ट्रक नहीं पहुंच पाने के कारण कुछ ग्राहकों को शिकायत का मौका मिल जाता है. सभी आरोप बेबुनियाद हैं. प्रोपराइटर को जुलाई, 2014 में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. फिर से शिकायत फिर मिलनी शुरू हो गयी है. शिकायत की जांच करायी जायेगी. चंदन चौहान, एसडीएम, वीरपुर
BREAKING NEWS
पेट्रोलियम मंत्रालय से की गयी गैस एजेंसी की शिकायत
फोटो-01कैप्सन- एजेंसी खुलने का इंतजार करते उपभोक्ता प्रतिनिधि, वीरपुर घरेलू गैस के उपभोक्ताओं ने संजय गैस एजेंसी के मालिक संजय भारती पर गंभीर आरोप लगाते हुए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय को शिकायती पत्र भेजा है. मंत्री को लिखे पत्र में गैस एजेंसी द्वारा समय से गैस सिलिंडर आपूर्ति नहीं करने, होम डिलिवरी की सुविधा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement